चुनावी चौराहा: किसको अपना प्रतिनिधि चुनेगी सिंहेश्वर की जनता ?

बिहार चुनाव के मद्देनज़र इंडिया न्यूज़ अपने खास शो चुनावी चौराहा में मधेपुरा जिले के सीट सिंहेश्वर पहुंचा, सिंहेश्वर क्षेत्र को बाबा सिंहेश्वर की नगरी भी कहा जाता है.

Advertisement
चुनावी चौराहा: किसको अपना प्रतिनिधि चुनेगी सिंहेश्वर की जनता  ?

Admin

  • October 13, 2015 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

सिंहेश्वर. बिहार चुनाव के मद्देनज़र इंडिया न्यूज़ अपने खास शो चुनावी चौराहा में मधेपुरा जिले के सीट सिंहेश्वर पहुंचा, सिंहेश्वर क्षेत्र को बाबा सिंहेश्वर की नगरी भी कहा जाता है.

सिंहेश्वर की सियासत

सिंहेश्वर विधानसभा सीट पर पिछेल दस सालों से जेडीयू का कब्जा है. 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के ऋषिदेव ने आरजेडी के अमित कुमार भारती को 15,196 वोटों से हराया था. इस बार भी महागठबंधन से जेडीयू ने ऋषिदेव को ही मैदान में उतारा है. जबकि महागठबंधन से मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा से मंजू सरदार को उम्मीदवार बनाया है. सिंहेश्वर में करीब 2 लाख 72 हजार मतदाता है.

सिंहेश्वर की समस्याएं

सिंहेश्वर क्षेत्र एक पर्यटन स्थल है लेकिन पर्यटन स्थल होने के बावजूद इस क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ है. इतना ही नहीं लोगों को एनएच-106 पर जाम लगने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सिंहेश्वर में कानून व्यवस्था की भी हालत खराब है.

 

Tags

Advertisement