Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू ने लांघी सारी मर्यादाएं, बोले मोदी को इस बार बधिया करना है

लालू ने लांघी सारी मर्यादाएं, बोले मोदी को इस बार बधिया करना है

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव आज जहानाबाद के मखदूमपुर में एक चुनावी रैली के दौरान राजनीति की सारी मर्यादाएं लांघ गए. लालू ने स्टेज से पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द पर्योग करते हुए कहा कि वे इस बार के चुनाव में मोदी को बधिया (नपुंसक) कर देंगे.

Advertisement
  • October 13, 2015 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव आज जहानाबाद के मखदूमपुर में एक चुनावी रैली के दौरान राजनीति की सारी मर्यादाएं लांघ गए. लालू ने स्टेज से पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द पर्योग करते हुए कहा कि वे इस बार के चुनाव में मोदी को बधिया (नपुंसक) कर देंगे. 
 
लालू ने आगे कहा कि मोदी ने देश के साथ धोखा किया है. मोदी कहते हैं कि पैट्रोल सस्ता किया है लेकिन दालों के दाम आसमान को छू रहे हैं अब लोग दाल पीकर जीयेंगे या पैट्रोल. लालू ने कहा कि बीजेपी की बारात के पास कोई दूल्हा नहीं है लेकिन हमारे पास नीतीश कुमार नाम का दूल्हा है. लालू ने एक बार फिर स्टेज से मोदी की मिमिक्री कर उनका खूब मजाक उड़ाया.

Tags

Advertisement