जहानाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहानाबाद की चुनावी रैली में महागठबंधन पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जेपी की जयंती के दिन भी उनके नेता घूस ले रहे थे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र सरकार का झगड़ा पुराना है. बिहार सरकार ने अभी तक पैकेज के खर्च का ब्यौरा केंद्र सरकार को नहीं दिया. एक लाख 65 हजार करोड़ के पैकेज से बिहार का भाग्य बदलेगा. जहानाबाद की रैली में बोले पीएम मोदी बिहार में सत्ता के लिए स्वार्थ का बंधन हुआ.