बिहार चुनाव: जानिए क्या है पहले चरण के चुनाव का गणित

बिहार में पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गयी है. पहले चरण में भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई जिलों में वोटिंग हो रही हैं. 10 जिलों की 49 सीटों में से 8 एससी और 1 एसटी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है.

Advertisement
बिहार चुनाव: जानिए क्या है पहले चरण के चुनाव का गणित

Admin

  • October 12, 2015 1:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार में पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गयी है. पहले चरण में भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई जिलों में वोटिंग हो रही हैं.  10  जिलों की 49 सीटों में से 8 एससी और 1 एसटी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है.
 
49 सीटों में से एनडीए में 27 पर बीजेपी, 13 पर एलजेपी, 6 पर आरएलएसपी और 3 पर हम पार्टी चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन पर नज़र डाले तो 49 में से आरजेडी 17 पर, जेडीयू 24 पर और कांग्रेस 8 सीटों पर मैदान में है.  पहले चरण में 1.35 करोड़ वोटर में 72 लाख पुरुष और 63 लाख महिला 583 उम्मीदवारों का फैसला 12 अक्टूबर को. इनमें 54 महिलाएं. 583 में 174 पर क्रिमिनल केस हैं. 130 पर गंभीर क्राइम्स के. पहले चरण की 49 सीटों में एनडीए के 23 तो महागठबंधन के 17 कैंडिडेट पर क्रिमिनल केस हैं. 583 में 146 करोड़पति उम्मीदवार हैं.
 
 
पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में क्या था हाल
2010 के चुनाव में इन 49 सीटों में जेडीयू ने 29, बीजेपी ने 13, आरजेडी ने 4, कांग्रेस ने 1, सीपीआई ने 1 और जेएमएम ने 1 सीट जीती थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में इन विधानसभा सीटों पर बढ़त के हिसाब से देखें तो बीजेपी 20, एलजेपी 16, आरजेडी 10, जेडीयू 1, कांग्रेस 1, सीपीआई 1 सीट पर बढ़त में रही.
 

Tags

Advertisement