चुनावी चौराहा: क्या कुंवर सिंह की धरती तक पहुंचेगा विकास

बिहार की जनता की नब्ज़ टटोलने के लिए आज अपने विशेष शो 'चुनावी चौराहा' में इंडिया न्यूज़ पहुंचा है भोजपुर की जगदीशपुर सीट. जगदीशपुर वही जगह है जहां से 1857 में कुंवर सिंह ने विद्रोह का बिगुल फूंका था. 2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आरजेडी के दिनेश कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी.

Advertisement
चुनावी चौराहा: क्या कुंवर सिंह की धरती तक पहुंचेगा विकास

Admin

  • October 9, 2015 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार की जनता की नब्ज़ टटोलने के लिए आज अपने विशेष शो ‘चुनावी चौराहा’ में इंडिया न्यूज़ पहुंचा है भोजपुर की जगदीशपुर सीट. जगदीशपुर वही जगह है जहां से 1857 में कुंवर सिंह ने विद्रोह का बिगुल फूंका था. 2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आरजेडी के दिनेश कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी.
 
दिनेश कुमार सिंह ने जेडीयू के श्रीभावन सिंह कुशवाहा को हराया था. महागठबंधन ने इस बार यहां से राम विष्णु सिंह को उम्मीदवार बनाया है जबकि NDA ने RLSP के संजय मेहता को टिकट दिया है. इलाके की प्रमुख समस्याओं में कुंवर सिंह के म्यूजियम का जीर्णोद्धार, महिला सुरक्षा और बेरोजगारी प्रमुख हैं.

Tags

Advertisement