Advertisement

मोदी का लालू पर निशाना, यदुवंश का अपमान बिहार का अपमान

बिहार में चुनाव प्रचार के लिए मुंगेर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'मोदी-मोदी' के नारों से 'उनकी' नींद हराम होती है. 60 साल से राज करने वालों का स्वार्थ बंधन, ये महागठबंधन नहीं, महास्वार्थबंधन है.

Advertisement
  • October 8, 2015 6:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंगेर. बिहार में चुनाव प्रचार के लिए मुंगेर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ के नारों से ‘उनकी’ नींद हराम होती है. 60 साल से राज करने वालों का स्वार्थ बंधन, ये महागठबंधन नहीं, महास्वार्थबंधन है. 
 
मोदी ने कहा कि ये जनता सब कुछ जानती है और समय पर चुन-चुन कर हिसाब करती है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का अहंकार कैसे चूर हुआ सब जानते हैं. बिहार को लूटने वालों ने स्वार्थ बंधन किया है.
 
उन्होंने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू ने यदुवंश को अपमानित किया है और यदुवंश का अपमान बिहार का अपमान है. जनता को फैसला करना है कि उन्हें जंगलराज चाहिए या विकासराज ? क्या बिहार में दोबारा अपहरण के दिन लाने हैं, ये फैसला जनता को करना है.
 

Tags

Advertisement