Advertisement

नीतीश मुझे बस नाम का CM रखना चाहते थे: जीतनराम मांझी

इंडिया न्यूज़ चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम संवाद में चैनल के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया से बातचीत में मांझी ने कहा कि जीतन राम मांझी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने पर नीतीश कुमार को धन्यवाद बोलते हैं. लेकिन धन्यवाद की परीधि और सीमा ख़त्म तब हुई जब उन्होंने कहा कि हमने गलती से जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बना दिया.

Advertisement
  • October 2, 2015 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज़ चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम संवाद में चैनल के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया से बातचीत में मांझी ने कहा कि जीतन राम मांझी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने पर नीतीश कुमार को धन्यवाद बोलते हैं. लेकिन धन्यवाद की परीधि और सीमा ख़त्म तब हुई जब उन्होंने कहा कि हमने गलती से जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बना दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम महसूस करते हैं कि नीतीश कुमार ने गलती से मुख्यमंत्री बनाकर कहकर के महान गलती उन्होंने की. मुझे उनकी चाल समझने में 2 महीने का समय लगा. नीतीश, मुझे बस नाम का सीएम रखना चाहते थे. वे मेरी लोकप्रियता से काफी डर गए थे. 
 
इसके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने आरक्षण को लेकर छिड़ी बहस पर कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कभी नहीं कहा कि आरक्षण नहीं लागू होना चाहिए बल्कि उन्होंने समीक्षा की बात कही थी. अगर हम आरक्षण को मिटा देंगे तो पिछड़े लोग तो और नीचे चले जाएंगे. 
 
कोई भूल-चूक से फिर सीएम बना दे तो हम काम करने के लिए तैयार हैं
एनडीए के सीएम कैंडिडेट के सवाल पर मांझी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कह रखा है कि वो सीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं लेकिन कोई भूल-चूक से बना दे तो वो काम करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जेडीयू की सरकार में भी मुख्यमंत्री बनने के लिए वो नीतीश के पास दरख्वास्त लेकर नहीं गए थे लेकिन नीतीश ने उन्हें सीएम बना दिया.
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement