बांका. बिहार के बांका के सुपहा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग पैकेज पर सवालिया निशान उठाते हैं. नीतीश ने 2015 तक बिहार को बिजली देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने लोगों के साथ धोखा किया. पैकेज पर लगातार हमलों के चलते मोदी ने कहा कि हम बिहार के लिए जो कर रहे हैं वह कृपा नहीं है. यह बिहार का अधिकार है. बिहार ने सामंतवाद, पूंजीवाद देखा है. बिहार अब अहंकारवाद और वंशवाद से जूझ रहा है. अब आप बिहार में एक मजबूत, स्थिर सरकार बनाइए.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बार बिहार दो दीवाली मनाएगा, पहली दीवाली जिस दिन रिजल्ट आएगा और दूसरी तो आएगी ही. हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. आज दिल्ली की सरकार ने बिहार के लिए अपनी तिजोरी खोलकर रख दी है और ये केंद्र सरकार कोई उपकार नहीं कर रही, बल्कि यह तो बिहार का हक है. इसे आज तक बिहार को दिया ही नहीं गया.