बिहार पर्व: क्या गया के किसानों की खेत में पहुंचेगा पानी

गया बिहार की वहा जगह है जहां कपिलवस्तु से राजपाट छोड़कर आए सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्त हुआ और वह बुद्ध बनकर सामने आए. बिहार चुनाव से ठीक पहले इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत जनता की नब्ज टटोलने के लिए पहुंचे हैं गया. आपको बता दें कि गया जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें आती हैं और 2010 के विधानसभा चुनावों में 9 सीटें NDA के खाते में गयीं थीं.

Advertisement
बिहार पर्व: क्या गया के किसानों की खेत में पहुंचेगा पानी

Admin

  • September 26, 2015 5:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. गया बिहार की वहा जगह है जहां कपिलवस्तु से राजपाट छोड़कर आए सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्त हुआ और वह बुद्ध बनकर सामने आए. बिहार चुनाव से ठीक पहले इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत जनता की नब्ज टटोलने के लिए पहुंचे हैं गया. आपको बता दें कि गया जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें आती हैं और 2010 के विधानसभा चुनावों में 9 सीटें NDA के खाते में गयीं थीं. 
 
2010 विधानसभा चुनावों में 10 में से 4 बीजेपी, 5 जेडीयू और 1 आरजेडी के खाते में गयीं थीं. गया की प्रमुख समस्याओं में सड़क-परिवहन और किसानों के लिए सिचाईं का पानी न होना प्रमुख है. 

Tags

Advertisement