Advertisement

बिहार पर्व: बक्सर के फैसलों ने बदला है भारत का इतिहास

बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और आज इंडिया न्यूज़ अपने विशेष कार्यक्रम 'बिहार पर्व' में मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत के साथ पहुंचा है बिहार के सबसे पश्चिमी जिले बक्सर में. बक्सर जिले में विधानसभा की 4 सीटें हैं. 2010 चुनावों में ये चरों सीटें बीजेपी-जदयू के गठबंधन ने जीतीं थीं. इस बार दोनों पार्टी अलग-अलग गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहीं हैं जिससे पूरे इलाके में राजनीतिक समीकरण उलझे-उलझे नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
  • September 21, 2015 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बक्सर. बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और आज इंडिया न्यूज़ अपने विशेष कार्यक्रम ‘बिहार पर्व’ में मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत के साथ पहुंचा है बिहार के सबसे पश्चिमी जिले बक्सर में. बक्सर जिले में विधानसभा की 4 सीटें हैं. 2010 चुनावों में ये चारों सीटें बीजेपी-जदयू के गठबंधन ने जीतीं थीं. इस बार दोनों पार्टी अलग-अलग गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहीं हैं जिससे पूरे इलाके में राजनीतिक समीकरण उलझे-उलझे नज़र आ रहे हैं. 
 
पिछले नतीजों पर नज़र डालें तो बक्सर से बीजेपी के प्रोफ़ेसर सुखादा पांडे , ब्रह्मपुर से बीजेपी की दिलमरनी देवी, डुमरांव से जदयू के दाउद अली, राजपुर (अनुसूचित जाति) से जदयू के संतोष कुमार नैरेला ने जीत दर्ज की थी. बक्सर की चारों सीटों पर तीसरे चरण में 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है.
 
वीडियो पर क्लिक करिए और देखिये बिहार पर्व:

Tags

Advertisement