Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चंपारण रैली में फिर राहुल बोले, मोदी सरकार फेंकू और सूट-बूट वाली

चंपारण रैली में फिर राहुल बोले, मोदी सरकार फेंकू और सूट-बूट वाली

पटना. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के पश्चिम चम्पारण में पहली सभा की है. उन्होंने रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को सूट-बूट वाले और फेंकू कहा है. उन्होंने कहा, ‘कुछ वक्‍त पहले मैंने संसद में सूट-बूट की सरकार की बात उठाई. मैंने बताया कि यह गरीबों की नहीं, सूट-बूट की सरकार है.’   […]

Advertisement
  • September 19, 2015 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के पश्चिम चम्पारण में पहली सभा की है. उन्होंने रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को सूट-बूट वाले और फेंकू कहा है. उन्होंने कहा, ‘कुछ वक्‍त पहले मैंने संसद में सूट-बूट की सरकार की बात उठाई. मैंने बताया कि यह गरीबों की नहीं, सूट-बूट की सरकार है.’
 
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘मोदी जी को अगर रोजगार की बात करनी है तो वे युवाओं और मजदूर वर्ग से जाकर बात करें. स्‍वच्‍छ भारत की बात करनी है तो वे सफाई करने वालों से बात करें.’ उन्‍होंने कहा, ‘मोदी सरकार आपसे जमीन छीनकर आपको रोजगार देना चाहती है. एक साल पूरा होने पर भी मोदी सरकार ने किसी को रोजगार नहीं दिया.’
 
 
उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री रमन सिंह, शिवराज सिंह और वसुंधरा राजे के अलावा सुषमा स्‍वराज पर भी सवाल उठाए. राहुल ने कहा ‘हमने महागठबंधन इसलिए बनाया ताकि सूट-बूट वाले लोगों और इनकी सरकार से बिहार की जनता को बचाया जा सके. यहां बीजेपी की सरकार आने पर दिल्‍ली और गुजरात से सूट-बूट वाले आकर लोगों से उनकी जमीनों को छीनेंगे.’ 
 
राहुल से मिले नीतीश कुमार 
बिहार में चंपारण में रैली करने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से नीतीश कुमार ने मुलाकात की है. नीतीश कुमार राहुल से मिलने पटना एयरपोर्ट पहुंचे. चुनाव की व्यस्ता के कारण नीतीश कुमार राहुल के साथ मंच साझा नहीं करेंगे. उनकी जगह जेडीयू की तरफ से केसी त्यागी राहुल की रैली में पहुंचेंगे.

Tags

Advertisement