Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NDA में सीट बंटवारे पर मांझी ने फंसाया पेंच, नाराज होकर बैठक से निकले

NDA में सीट बंटवारे पर मांझी ने फंसाया पेंच, नाराज होकर बैठक से निकले

नई दिल्ली. एनडीए ने बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर ‘हम’ पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पेंच फंसा दिया है. सूत्रों के मुताबिक मांझी 15 सीट मिलने से नाराज हैं और अपने लिए 35 सीटों की मांग कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मांझी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर […]

Advertisement
  • September 12, 2015 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. एनडीए ने बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर ‘हम’ पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पेंच फंसा दिया है. सूत्रों के मुताबिक मांझी 15 सीट मिलने से नाराज हैं और अपने लिए 35 सीटों की मांग कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मांझी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर हो रही पार्टी  की कोर बैठक से नाराज होकर निकले हैं.  हालांकि बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार दावा कर रहे हैं कि मांझी की नाराजगी खत्म हो गई है. 
 
 
दरअसल, सूत्रों के मुताबिक बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने जो फार्मूला जो सुझाया है उसमें रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा को 41 सीट और , उपेंद्र कुश्वाहा की पार्टी  को 25 और जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ को 15 सीट देने पर सहमति बनी है. जबकि बीजेपी 162 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि एनडीए की तरफ से अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है. माना जा रहा है कि आज देर रात तक किसी भी वक्त घोषणा की जा सकती है.  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर बीजेपी के नेताओं की बैठक जारी है.
 
 
 

Tags

Advertisement