नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी से निकाले गए योगेंद्र यादव का मानना है कि बिहार विधान सभा चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आएगी. योगेंद्र ने एक अखबार से बातचीत में कहा है कि चुनाव में नीतीश कुमार को बहुत कम सीटें हासिल होने वाली हैं. योगेंद्र के मुताबिक बिहार में मुकाबला बीजेपी और बाकि पार्टियों के बीच में है.
इससे पहले आज चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार में चुनाव पांच चरणों में कराया जाएगा. पहले चरण का चुनाव 12 अक्टूबर को, दूसरे चरण का चुनाव 16 अक्टूबर को, तीसरे चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, चौथे चरण का चुनाव 1 नंवबर को और पांचवे चरण का चुनाव 5 नंवबर को होगा.