Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी के तिलांजलि सभा के जवाब में जे़डीयू का ‘श्रद्धांजलि सभा’

मोदी के तिलांजलि सभा के जवाब में जे़डीयू का ‘श्रद्धांजलि सभा’

भागलपुर. सोनिया गांधी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के स्वाभिमान रैली के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में परिवर्तन रैली की. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों को निशाना बनाते हुए नीतीश की स्‍वाभिमान रैली को ‘तिलांजलि सभा’ कह दिया. इसके जवाब में  जवाब में जेडी(यू) ने पीएम की सभा को भाजपा की श्रद्धांजलि […]

Advertisement
  • September 1, 2015 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
भागलपुर. सोनिया गांधी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के स्वाभिमान रैली के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में परिवर्तन रैली की. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों को निशाना बनाते हुए नीतीश की स्‍वाभिमान रैली को ‘तिलांजलि सभा’ कह दिया. इसके जवाब में  जवाब में जेडी(यू) ने पीएम की सभा को भाजपा की श्रद्धांजलि सभा कह कर निशाना साधा.
 
मोदी ने भाषण में कहा कि ‘दो दिन पहले पटना के गांधी मैदान में एक ‘तिलांजलि सभा’ हुई. इस रैली में उनके चेलों ने जेपी, लोहिया जैसे नेताओं के आदर्शों की तिलांजलि दे दी.’
 
 
मोदी के भाषण खत्म होते ही जेडी(यू) प्रवक्‍ता के.सी. त्‍यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रद्धांजलि सभा कर गए हैं. अब उन्‍हें बिहार में भाजपा को श्रद्धांजलि देने का मौका नहीं मिलेगा. उन्‍होंने कहा – मोदी सीएम को निजी खुन्नस के चलते पराजित करना चाहते हैं. देश के किसी पीएम ने किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री के साथ ऐसा नहीं किया. बीजेपी की भागलपुर की सभा ‘श्रद्धांजलि सभा’ थी. यहां वे अब नहीं जीतेंगे.
 
 

 

Tags

Advertisement