पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के एक दिन बाद ही नेताओं में पार्टी बदलने का सिलसिला और पार्टियों के बीच खेमेबंदी भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में JDU के चार निष्कासित विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए. ये विधायक हैं ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानु, सुरेश चंचल, राजेश्वर राज और दिनेश कुशवाहा.
जेडीयू ने हाल ही में इन विधायकों को पार्टी से निकाल दिया था. पार्टी ने इन विधायकों पर पार्टी के खिलाफ गतिविधियों का आरोप लगाया था. गौरतलब है कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने वाले हैं.
इससे पहले 31 जुलाई को पटना हाई कोर्ट से जेडीयू के इन चार बागी विधायकों की सदस्यता बहाल होने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जोर का झटका लगा था.
1. ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, बाढ़ विधानसभा.
2. राजेश्वर राज, काराकाट विधानसभा.
3. दिनेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री.
4. सुरेश चंचल, सकारा विधानसभा.