Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्वाभिमान रैली से मोदी के DNA बयान का जवाब देंगे नीतीश-लालू

स्वाभिमान रैली से मोदी के DNA बयान का जवाब देंगे नीतीश-लालू

पटना. बिहार में हुए पीएम नरेंद्र मोदी के हमले का जवाब देने के लिए सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 29 अगस्त को पटना में स्वाभिमान रैली करेंगे. मोदी के मुज्फ्फरपुर रैली में मोदी के डीएनए वाले बयान को बिहारी स्वाभिमान से जोड़कर रैली में नीतीश और लालू एक मंच से ही […]

Advertisement
  • August 12, 2015 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार में हुए पीएम नरेंद्र मोदी के हमले का जवाब देने के लिए सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 29 अगस्त को पटना में स्वाभिमान रैली करेंगे.
मोदी के मुज्फ्फरपुर रैली में मोदी के डीएनए वाले बयान को बिहारी स्वाभिमान से जोड़कर रैली में नीतीश और लालू एक मंच से ही मोदी पर हमला बोल सकते हैं.
मुजफ्फरपुर और गया की रैली में मोदी ने नीतीश और लालू पर जमकर हमला बोला था माना जा रहा है कि उसका जवाब 29 अगस्त को नीतीश और लालू द्वारा दिया जा सकता है.
 

Tags

Advertisement