मोदी ने पूछा, DNA टेस्ट के लिए 3250 करोड़ कहां से लाएंगे नीतीश

पटना. बिहार में डीएनए वाले बयान पर जारी जंग में अब पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी भी कूद पड़े हैं. मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि वह डीएनए टेस्ट के लिए 3250 करोड़ रुपए कहां से लाएंगे. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'एक डीएनए टेस्ट की कीमत 6500 रुपए है. 50 लाख लोगों पर यह खर्चा 3250 करोड़ आएगा. क्या सरकार के खजाने से पैसा आएगा ?

Advertisement
मोदी ने पूछा, DNA टेस्ट के लिए 3250 करोड़ कहां से लाएंगे नीतीश

Admin

  • August 11, 2015 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. बिहार में डीएनए वाले बयान पर जारी जंग में अब पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी भी कूद पड़े हैं. मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि वह डीएनए टेस्ट के लिए 3250 करोड़ रुपए कहां से लाएंगे. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक डीएनए टेस्ट की कीमत 6500 रुपए है. 50 लाख लोगों पर यह खर्चा 3250 करोड़ आएगा. क्या सरकार के खजाने से पैसा आएगा ?

One DNA cost 6500.From where will come 3250 cr for testing 50 Lakh NA test .will it come from govt treasury.

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 10, 2015

दरअसल, नीतीश ने मोदी के डीएनए वाले बयान को बिहार और बिहार के लोगों का अपमान बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है. उन्‍होंने इसके खिलाफ शब्दवापसी /TakeBackYourWords अभियान चलाने की घोषणा भी की है. साथ ही, 50 लाख लोग प्रधानमंत्री मोदी को अपना DNA सैंपल भी भेजेंगे. नीतीश ये जानकारी ट्वीटर के जरिए दी है.

Who will foot the bill of 3250 cr for conducting 50 lakh DNA test of JDU workers.Lallan Singh may have the Answer.?

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 10, 2015

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले महीने बिहार में हुए एक चुनावी रैली में कहा था कि,  ‘नीतीश ने न सिर्फ़ मेरा बल्कि जीतन राम मांझी जैसे महादलित का भी अपमान किया है….ऐसा लगता है कि उनके ‘डीएनए’ में कुछ गड़बड़ है क्योंकि लोकतंत्र का डीएनए इससे अलग होता है. लोकतंत्र में आप अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को भी इज्ज़त देते हैं.’    

Tags

Advertisement