पटना. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को वर्ष 1989 में हुए भागलपुर दंगे की जांच रिपोर्ट सदन पटल पर रखा गया. रिपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. मोदी ने कहा कि रिपोर्ट से स्पष्ट है कि कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने दंगाइयों को बचाने का काम किया है तभी 85 परिवार यहां से चले गए.
पटना. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को वर्ष 1989 में हुए भागलपुर दंगे की जांच रिपोर्ट सदन पटल पर रखा गया. रिपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. मोदी ने कहा कि रिपोर्ट से स्पष्ट है कि कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने दंगाइयों को बचाने का काम किया है तभी 85 परिवार यहां से चले गए.
भागलपुर दंगा: कांग्रेस सरकार और पुलिस अफसर जिम्मेदार
उन्होंने नीतीश से पूछा कि अब सरकार ऐसे लोगों पर क्या कारवाई करेगी. आपको बता दें कि इस दंगे में सरकारी आंकड़ों के अनुसार भागलपुर शहर और तत्कालीन भागलपुर जिले के 18 प्रखंडों के 194 गांवों के ग्यारह सौ से ज़्यादा लोग मारे गये थे. सेवानिवृत न्यायाधीश एनएन सिंह की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग ने इस दंगे के लिए 125 अधिकारियों को दोषी पाया है.