पटना. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा को चुनाव चिन्ह मिल गया है. चुनाव आयोग से जीतन की पार्टी को टेलीफोन चुनाव चिन्ह दिया गया है . मांझी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. #ECI द्वारा हमारी पार्टी #HAM(s) को #TelePhone चुनाव चिन्ह दिया गया। pic.twitter.com/c6E7tLDvPp — […]
पटना. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा को चुनाव चिन्ह मिल गया है. चुनाव आयोग से जीतन की पार्टी को टेलीफोन चुनाव चिन्ह दिया गया है . मांझी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.
#ECI द्वारा हमारी पार्टी #HAM(s) को #TelePhone चुनाव चिन्ह दिया गया। pic.twitter.com/c6E7tLDvPp
— Jitan Ram Manjhi (@ManjhiHAM) August 6, 2015
मांझी ने ट्विटर पर लिखा,’ चुनाव आयोग द्वारा हमारी पार्टी को टेलीफोन का चुनाव चिन्ह दिया गया है. हाल ही में चुनाव आयोग से जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ को मान्यता मिली थी.