बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हर दिन पार्टी की मुश्किलें बढ़ाते ही जा रहे हैं. कई बीजेपी विरोधी बयान देने के बाद अब शत्रुघ्न कांग्रेस के निलंबित सांसदों के पक्ष में भी उतर आए हैं. उन्होंने सांसदों के निलंबन पर नाखुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैं निलंबन से खुश नहीं हूं और इसे वापिस लिया जाना चाहिए.
पटना. बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हर दिन पार्टी की मुश्किलें बढ़ाते ही जा रहे हैं. कई बीजेपी विरोधी बयान देने के बाद अब शत्रुघ्न कांग्रेस के निलंबित सांसदों के पक्ष में भी उतर आए हैं. उन्होंने सांसदों के निलंबन पर नाखुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैं निलंबन से खुश नहीं हूं और इसे वापिस लिया जाना चाहिए.
1/7>"Feel unhappy about the developments in the Parliament..& the expulsion of 25 learned MP friends, including one who was not even present
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 5, 2015
शत्रु ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आपके राजनीतिक विचारधारा से सहमति न रखने वाले दुश्मन नहीं होते इसलिए उनसे दुश्मनों जैसा व्यवहार किया जाना गलत है. शत्रु ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि भी तारीफ की और खुद को बिहार का गौरव कहे जाने पर उनका आभार जताया.
<7/7>Political opponents are not enemies..We can differ in political views but there can be no personal enmity
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 5, 2015