Advertisement

बिहार

नए साल से पहले बिहार सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, इंटर पास छात्राओं को मिलेंगे 25 हजार

24 Dec 2024 09:41 AM IST

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए राज्यभर के सभी कॉलेजों और इंटर स्कूलों में 26 से 28 दिसंबर तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

नीतीश करेंगे BJP की हालत खराब, चुनाव में होगा खेला, जाने यहां CM की यात्रा के मायने!

23 Dec 2024 18:32 PM IST

बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब बात बिहार की हो तो नाम हो सिर्फ नीतीश कुमार'. इस नारे के बाद कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने इस पोस्टर के जरिए बीजेपी आलाकमान को अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं और उन्होंने यह यात्रा उसी चंपारण से शुरू की है, जहां से महात्मा गांधी ने अपना पहला सत्याग्रह किया था.

मामूली कहासुनी में पिकअप चालक ने ली 12 लोगों की जान, कुचलने से 5 की मौत

23 Dec 2024 13:31 PM IST

बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां एक पिकअप वैन चालक ने 2 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। ये घटना बिहार के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में रविवार की रात को घटी।

बदसलूकी की सारी हदें पार, पहले करवाए उठक-बैठक फिर चटवाया थूक

23 Dec 2024 11:04 AM IST

मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोर की मां द्वारा नगर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, घटना 16 दिसंबर की है। उनका बेटा किसी काम से एमएसकेबी कॉलेज के पास गया था।

केजरिवाल के बाद तेजस्वी यादव ने चुनाव के लिए फेंका पासा, अब तय करेगी जनता, कौन बनेगा CM

21 Dec 2024 17:05 PM IST

तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले ही अपना चुनावी दांव चल दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर 2025 में उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले कोसी और सीमांचल का विकास करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.

ठंड लगने से स्कूल में बेहोश होकर गिरी छात्राएं, अस्पताल में कराया गया भर्ती

21 Dec 2024 10:15 AM IST

पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना सामने आई है। छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर मसौढ़ी से एक मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ स्कूल पहुंची। हालांकि, जब तक टीम पहुंची, तब तक स्कूल प्रशासन ने छुट्टी दे दी थी

आधी रात प्रेमी-प्रेमिका का एक दूसरे से मिलना पड़ा भारी, गांव वालों ने पकड़ा, फिर जो हुआ?

21 Dec 2024 09:00 AM IST

बिहार के जमुई जिले में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात का मामला चर्चा में है। जानकारी के अनुसार, खैरा प्रखंड के प्रधानचक निवासी कन्हैया मंडल के बेटे उमाशंकर और लखनपुर निवासी उदय मंडल की बेटी शिवानी कुमारी के बीच ढाई साल से प्रेम संबंध चल रहा था।

नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी; बिहार बिजनेस कनेक्ट में नहीं होंगे शामिल, आज के सभी कार्यक्रम रद्द

20 Dec 2024 10:30 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत आज बिगड़ गई है। वे आज पटना में बिजनेस कनेक्ट में भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

बिहार में सक्षमता परीक्षा 3 की जगह 5 बार ली जाएगी, 44 एजेंडों पर लगी मुहर

19 Dec 2024 19:39 PM IST

कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि विद्यालय विशेष शिक्षक संशोधन में अब नियोजित शिक्षक 3 की जगह 5 सक्षमता परीक्षा होगी. कैबिनेट ने फैसला लिया कि सक्षमता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 बार की जगह 5 बार मौका दिया जाएगा।

राहुल गांधी के सपोर्ट में उतरे यह नेता, दिल्ली से बिहार तक मची खलबली, BJP को बताया गलत

19 Dec 2024 16:10 PM IST

पप्पू यादव का भी बयान सामने आया है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. जब संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना हुई, तब राहुल गांधी संसद के अंदर थे. मैं ही उन्हें बाहर लेकर आया था. पप्पू यादव के मुताबिक, जब संसद के मुख्य द्वार पर यह घटना हुई तब राहुल गांधी संसद भवन के अंदर थे. वहीं, बीजेपी सांसद के आरोप के मुताबिक, राहुल गांधी के धक्का देने से उन्हें चोट लगी है.

Advertisement