Advertisement

Sreesanth Profile: Bigg Boss 12 कंटेस्टेंट क्रिकेटर श्रीसंत की फुल प्रोफाइल, फोटोज और वीडियो

Sreesanth Profile: सलमान खान (Salman khan) का शो बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) की आज से शुरुआत होने जा रही है. इस बार घर में 7 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट और 6 कॉमनर जोड़िया नजर आने वाली हैं. बिग बॉस 12 में क्रिकेटर श्रीसंत (Sreesanth) बतौर सेलिब्रिटि एंट्री कर रहे हैं. बिग बॉस के घर में जाने से पहले जानिए श्रीसंत के बारे में.

Advertisement
Sreesanth Profile: Bigg Boss 12 कंटेस्टेंट क्रिकेटर श्रीसंत की फुल प्रोफाइल, फोटोज और वीडियो
  • September 16, 2018 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 Contestant Sreesanth Profile: सलमान खान (Salman Khan) का रिएलिटी शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) का आज आगाज होने जा रहा है. शो की आ रात 9 बजे शुरु होगा. बिग बॉस 12 में पहली बार कंटेस्टटेंट की जोड़ी नजर आने वाली है. शो में 7 सेलिब्रिटिज कंटेस्टेंट जबकि 6 कॉमनर जोड़ी एंट्री करने जा रही हैं. इस कड़ी में बिग बॉस के सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बन रहे क्रिकेटर श्रीसंत (Sreesanth). आज हम आपको श्रीसंत की प्रोफाइल के बारे में बताने जा रहे हैं.

इंडियन क्रिकेटर श्रीसंत बिग बॉस 12 में कंटेस्टेंट के तौर में नजर आने वाले हैं. शान्ताकुमारन श्रीसंत का जन्म 6 फरवरी 1983 में कोठामंगलम केरल में हुआ था. श्रीसंत के पिता का नाम शान्ताकुमारन नायर और मां का नाम साबित्री देवी है. श्रीसंत के एक बड़े भाई और एक बड़ी बहन हैं . श्रीसंत अपने आपको धार्मिक व्यक्ति मानते हैं और इसका श्र्ये वह अपनी माता को देते हैं. श्रीसंत ने बचपन में लेग स्पिनर के रुप में अपनी शुरुआत की थी. आपको मालूम ही होगा कि आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत के क्रिकेट करियर पर बैन लग गया है. श्रीसंत पर आरोप साबित होने के बाद BCCI ने लाइफ लाइम का बैन लगा दिया है.

रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रहे श्रीसंत इससे पहले भी कई शो में नजर आ चुके हैं. श्रीसंत झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा श्रीसंत बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. श्रीसंत अक्सर 2 और टीम 5 फिल्मों में नजर आ चुके हैं.  

https://www.instagram.com/p/Bl8pkVJFDur/?hl=en&tagged=sreesanth

 

Bigg Boss 12: दिव्या अग्रवाल ने सलमान खान के शो बिग बॉस में जाने की ख़बरों को बताया बकवास, इस शो का बनेंगी हिस्सा

Bigg Boss 12: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट की ऑफिशियल लिस्ट

https://youtu.be/wnbraOv9DTU

https://youtu.be/KmAxzOlTpt0

Tags

Advertisement