बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12 का आगाज हो चुका है जिसमें लड़ाई झगड़े और हंगामें भी शुरू हो गए हैं. बिग बॉस 12 एपिसोड 2 में भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत का बिग बॉस टास्क के दौरान सोमी खान के साथ झगड़ा होगा. साधारण है ये झगड़ा हद से गुजर जाएगा तो खेल में नया मोड़ तो आएगा ही साथ ही वीकेंड पर सलमान खान भी जरूर क्लास लगाएंगे
दरअसल बिग बॉस हाउस के दूसरे दिन गेंदबाज श्रीसंत की टास्क के दौरान लड़ाई हो जाती है. बिग बॉस के द्वारा जोड़ी और सिंगर सेलिब्रटी के बीच खुद को साबित करने का टास्क चल रहा है. इस टास्क का असर घर की कप्तानी और इलिमीनेशन पर भी पड़ेगा. इस टास्क के दौरान श्रीसंत जोड़ी को सामने वाली शिवाशीष की जोड़ी को कमजोर साबित कर खुद को मजबूत दावेदार पेश करना था.
लेकिन श्रीसंत ने कुछ भी कहने से मना कर दिया और कहा कि अभी 2 दिन में ही मैं जोड़ियों को या घर के किसी भी सदस्य को जान नहीं पाया हूं इसीलिए मैं अभी कुछ नहीं कह सकता है. वहीं करणवीर वोहरा, दीपिका कक्कड़, सबा खान और सोमी खान मिलकर सभी समझाते हैं कि अगर वह कुछ नहीं बोलेंगे तो टास्क पूरा नहीं माना जाएगा और टास्क रद्द हो सकता है. लेकिन श्रीसंत नहीं माने जिसके बाद बिग बॉस को बोलना पड़ा कि यह टास्क रद्द होता है.
घर में हुए इस कांड के बाद दो बहनों की जोड़ी सोमी खान और सबा खान की श्रीसंत से लड़ाई हो जाती है. जिसके बाद गुस्साए श्रीसंत अपना माइक उतार देते हैं. बिग बॉस 12 एपिसोड 2 में देखना होगा कि क्या श्रीसंत घर से हो जाएंगे बेघर या फिर बिग बॉस हाउस का सफर दोबारा शुरू करेंगे.
Video: तेरी आंखां का यो काजल गाने पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने एक बार फिर लगाए सेक्सी ठुमके
अब जब शेयर बाजार सामने आ गया है तो आइए यह भी जान लें कि…
हिमाचल की राजधानी शिमला जिले के मतियाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे…
अरशद का कहना है कि बस्ती के मुस्लिम मेरी बहन को हैदराबाद में बेचना चाहते…
प्रोटीन हमारे शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक पोषक तत्व है। यह न केवल मांसपेशियों को…
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखपत्र पांचजन्य ने अपने संपादकीय में मोहन भागवत के बयान…
राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शनि…