Advertisement
  • होम
  • बिग बॉस
  • बिग बॉस 12: अनूप जलोटा के बच्चे की मां बनने वाली थीं जसलीन मथारू, करवाया था अबॉर्शन !

बिग बॉस 12: अनूप जलोटा के बच्चे की मां बनने वाली थीं जसलीन मथारू, करवाया था अबॉर्शन !

salman khan bigg boss 12: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में आई विचित्र जोड़ी भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू को लेकर सनसनी मचा देनी वाली खबर सामने आई है. जहां टीवी एक्ट्रेस अनीशा सिंह शर्मा ने आरोप लगाया है कि जसलीन मथारू प्रेग्नेंट हुईं थीं. जिन्होंने पिछले साल अबोर्शन करवयाा था.

Advertisement
salman khan show bigg boss 12
  • September 24, 2018 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शे बिग बॉस 12 को शुरू हुए महज कुछ ही दिन बीते हैं कि आए दिन नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं. बिग बॉस हाउस के घर में आई सबसे विचित्र जोड़ियों में से एक है भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड सिंगर जसलीन मथारू की. जिनका रिश्ता सोशल मीडिया पर भी खूब छाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सामने आया है कि पिछले साल जसलीन भजन गायक मथारू अनूप जलोटा के बच्चे की मां बनने वाली थीं लेकिन उन्होंने अबोर्शन करवा दिया था. दरअसल ये इल्जाम एक टीवी एक्ट्रेस ने लगाए हैं.

मीडिया को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस अनीशा सिंह शर्मा आरोप लगाए हैं कि जसलीन मथारू पिछले साल प्रेग्नेंट हुई थीं. अनीशा ने कहा कि उन्होंने कई बार जसलीन और अनूप को आपस में लड़ते झगड़ते देखा है. उन्होंने कहा कि एक बार अनूप जलोटा जसलीन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे तो जोर जोर से झगड़ा कर रहे थे. लेकिन मुझे बाद में पता चला कि जसलीन मथारू ने अबॉर्शन करवा दिया है.

मीडिया को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस अनीशा सिंह शर्मा ने भजन गायक अनूप जलोटा पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें उन्होने कहा कि संगीतकार अनूप जलोटा रोल दिलवाने के लिए सेक्सुअल फेवर मांगते थे. अनीशा शर्मा ने कहा कि मुझे भी अनूप जलोटा ने बिग बॉस में ले जाने का वादा किया था. बता दें अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी शुरू से ही चर्चा में है. जसलीन मथारू ने बिग बॉस हाउस में आने से पहले मीडिया को बताया था कि वह और अनूप 3 सालों से रिलेशनशिप में हैं. 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड से पहले अनूप जलोटा तीन शादियां कर चुके हैं.

Bigg Boss 12: टीआरपी के लिए बिग बॉस ने लिखी है अनूप जलोटा-जसलीन मथारु के रोमांस की कहानी? ये है पर्दे के पीछे का सच

बिग बॉस 12 में चल पड़ा अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रोमांस, भजन किंग ने शादी के लिए कर डाला प्रपोज

Tags

Advertisement