Bigg boss 12: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 एक अनोखा शो है जो अक्सर विवादों और कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहता है. इस शो की सुबह लेकिन बेहद शानदार होती है. बिग बॉस की शुरूआत बॉलीवुड सॉन्ग से होती है. सुबह उठकर भक्त सम्राट अनूप जलोटा सिंगिंग रियाज करते हैं तो घर के अन्य सदस्य जैसे शिवाशिष और क्रिकेटर श्रीसंत जिम करने में बिजी हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 अक्सर हंगामें और लड़ाई झगड़े के लिए जाना जाता है. जहां आए दिन कई विवाद सुर्खियों में छाए रहते हैं. लेकिन बिग बॉग हाउस की सुबह कभी कभी शानदार भी होती है. जी हां, अभी बिग बॉस को शुरू हुए बस कुछ ही दिन हुए हैं, उस मामले में लड़ाई चरम पर तो नहीं पहुंची हैं. बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर की गई है जहां घर के सदस्य कसरत तो अनूप जलोटा रियाज करने में बिजी हैं.
बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर ही सुर्खियों में रहते हैं तो बता दें अनूप जलोटा की सुबह अपने गायिकी से ही शुरू होती है. जी हां, बिग बॉस 12 द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में अनूप जलोटा सुबह उठकर रियाज करते सुनाई दे रहे हैं. वहीं घर के अन्य सदस्य जैसे शिवाशिष और क्रिकेटर श्रीसंत जिम करने में बिजी हैं. श्रीसंत भारी भरकम डंबल उठा कर कसरत कर रहे हैं. खैर सभी एक सेलिब्रिटी छवि हैं जिनका एक रुतबा और पर्सनेलिटी है जिसे बरकरार रखना भी इनके लिए जरूरी हो जाता है.
बिग बॉस हाउस की सुबह तो एक गाने से शुरू होती है. काफी दर्शकों को बिग बॉस के सुबह का नजारा खूब पसंद हैं जहां सवेरा बॉलीवुड का हिट सॉन्ग बजकर होता है. इन गानों पर पूरा घर सुबह ही झूमना शुरू कर देता है. जिसके बाद घर के सदस्य रनिंग, कसरत या रियाज जैसी चीजों में बिजी हो जाता हैं. गौरतलब है कि बिग बॉस 12 में पहले कप्तानी रोडीज की कृति वर्मा की जोड़ी के हाथों में गई है. इस वीकेंड घर से दो सदस्य भी बेघर हो जाएंगे.
Exercise aur riyaaz se shuru hota hai housemates ka din! Catch all the masti tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12@sreesanth36 #ShivashishMishra @SrSrishty @anupjalota #RoshmiBanik @KVBohra pic.twitter.com/HUFWHAOtmR
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 21, 2018
Bigg Boss 12: बिग बॉस में होगा अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की डेट का इंतजाम, मिलेगा खास कमरा !
https://www.youtube.com/watch?v=WkyHohV-Gpg