बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में इस बार विचित्र जोड़ियों ने प्रवेश लिया. जहां भजन सम्राट अनूप जलोटा और सिंगर व उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू सबसे विचित्र जोड़ी साबित हुए. खुद को 3 सालों से रिलेशन में बताने वाले इस कपल ने बिग बॉस हाउस में एंट्री तो मारी लेकिन क्या ये जोड़ी जोड़ी रह पाएगी या फिर घर से बाहर निकलने तक ये जोड़ी टूट जाएगी. जी हां, ऐसा ही होगा बिग बॉस के घर में. जब बिग बॉस टास्क के दौरान लेंगे जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की प्रेम कहानी का इम्तिहान.
जी हां, बिग बॉस 12 को सोमवार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में बिग बॉस द्वारा एक टास्क दिया गया. जिसमें जोड़ियों को सिंगर सेलिब्रिट्स के बीच किडनेपिंग का खेल खेला गया. जिसमें दीपिका कक्कड़ ने अनूप जलोटा को किडनेप किया जिसके बदले दीपिका कक्कड़ ने जसलीन मथारू से मेकअप और कपड़े की मांग की. इस टास्क को खेल को खेल मानते हुए जसलीन ने कपड़े और मेकअप का सामान देने से मना कर दिया.
इस बात को दिल से लगाने के बाद सभी घरवालों के सामने अनूप जलोटा बिग बॉस द्वारा शेयर की गई वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह जसलीन से सब कुछ खत्म कर रहे हैं क्योंकि वह कल के टास्क के बाद काफी हर्ट हुए हैं जिसमें जसलीन ने सिर्फ मेकअप और कपड़ों की वजह से उन्हें खेल में नहीं बचाया. वीडियो में सबकुछ काफी सीरियस दिख रहा है. वहीं इन वाक्यों को सुनकर जसलीन मथारू जोर जोर से रोने लगीं. वहीं जसलीन को चुप करवाने तो अनूप जरूर आए लेकिन उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात पर अडिग हूं.
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…