Advertisement

Bigg Boss 12 22 October 2018 Day 36 highlight: मेघा धडे और रोहित की वाइल्ड कार्ड एंट्री, सबा खान, अनूप जलोटा, सुरभि राणा और सृष्टि रोड़े नॉमिनेट

Bigg Boss 12 22 October 2018 Day 36 highlight: बिग बॉस हाउस में 36वें दिन विवाद और हंगामे खूब देखने को मिले. जहां दो नए वाइल्ड कॉर्ड कंटेस्टेंट मेघा धडे और रोहित की एंट्री हुए तो सुरभि राणा, सबा खान, सृ्ष्टि रोडे और अनूप जलोटा नॉमिनेट हुए. Bigg Boss 12 22 October 2018 Day 36 highlight: बिग बॉस हाउस में 36वें दिन विवाद और हंगामे खूब देखने को मिले. जहां दो नए वाइल्ड कॉर्ड कंटेस्टेंट मेघा धडे और रोहित की एंट्री हुए तो सुरभि राणा, सबा खान, सृ्ष्टि रोडे और अनूप जलोटा नॉमिनेट हुए.

Advertisement
Bigg Boss 12 22 October 2018 Day 36 highlight: मेघा धडे और रोहित की वाइल्ड कार्ड एंट्री, सबा खान, अनूप जलोटा, सुरभि राणा और सृष्टि रोड़े नॉमिनेट
  • October 22, 2018 10:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में 36वां दिन बेहद खास था. 22 अक्टूबर 2018 के एपिसोड में एलिमिनेशन हुआ जहां सुरभि राणा, सबा खान, सृ्ष्टि रोडे और अनूप जलोटा नॉमिनेट हुए. साथ ही बिग बॉस हाउस में दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुए जहां मराठी बिग बॉस की विनर मेघा धडे और रोहित बिग बॉस हाऊस में आए. आते ही मेधा तो घर का गॉप्सिप का विषय भी बने. मेधा बिग बॉस मराठी की विजेता रह चुकी हैं जिसका फायदा यानी अनुभव उनका पहले ही दिन देखने को मिला.

सोमवार को आए एपिसोड में बिग बॉस हाउस में सबा खान,सुरभि और श्रीसंत के बीच जमकर हंगामा हुआ. दरअसल बिग बॉस हाउस में सोमवार का दिन एलिमिनेशन का होता है. इस दौरान बिग बॉस ने तीन तीन कंटेस्टेंट को खास रूम में बुलाया और क्यों सदस्य को बिग बॉस हाउस में रहने लायक है इस विषय पर चर्चा करें और एक सदस्य का नाम बताए. श्रीसंत, केवी और सबा खान बिग बॉस के खास रूम में पहुंचे. जहां करनवीर बोहरा और श्रीसंत ने सबा को निशाना बनाया जिसे लेकर सबा ने दोनों से लड़ाई की.

वहीं जसलीन मथारू, सृष्टि रोडे और दीपिका कक्कड़ को बिग बॉस ने खास रूम में बुलाया. इस ग्रूप ने मिलकर जसलीन को निशाना बनाया और नॉमिनेट किया लेकिन बिग बॉस ने नॉमिनेशन के लिए मेधा को विशेष दर्जा देते हुए नॉमिनेट करने की पॉवर दी जिन्होंने सृष्टि रोडे को नॉमिनेट किया. बिग बॉस 12 का 36वां एपिसोड हंगामों और विवादों से भरा हुआ था.

Mandana Karimi photos: बिकिनी फोटो शेयर कर ट्रोल्स के निशाने पर आईं मंदाना करीमी, सेक्सी फिगर पर मिले भद्दे कमेंट

Prince Narula Yuvika Chaudhary Wedding Reception: रिसेप्शन में रॉयल लुक में नजर आए प्रिंस नरूला और युविका चौधरी, देखें फोटो और वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=Fu6PO3qC_SE

Tags

Advertisement