Bigg Boss 12 Winner Dipika Kakar Ibrahim: बिग बॉस सीजन 12 की विनर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बनी है. जबकि क्रिकेटर श्रीसंत रनरअप रहे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः टीवी के चर्चित रियल्टी शो बिग बॉस सीजन 12 की विनर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बनी हैं. तीन महीनों तक इस शो में बेहद संजीदगी के साथ हर टास्क को पूरा कर दीपिका कक्कड़ विनर बनीं. उन्हें विनर ट्रॉफी और 30 लाख रुपये मिला. बता दें कि रविवार को शो के फिनाले में दीपिका कक्कड़, श्रीसंत, दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी और करनवीर वोहरा पहुंचे थें.
टॉप फाइव कंस्टेंस्ट में से सबसे पहले करनवीर वोहरा बाहर हुए. इसके बाद रोमिल चौधरी बाहर हुए. इन दोनों के निकलने के बाद दीपक ठाकुर, श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ में मुकाबला होना था. लेकिन दीपक ठाकुर ने 20 लाख रुपया लेते हुए शो छोड़ने का फैसला लिया. उनके इस फैसले से फैंस को बड़ी निराशा हुई.
Drumrolls! The winner of #BB12 is @ms_dipika, she not only won the Bigg trophy but our hearts as well. Here's to the star, a huge congratulations for bagging the Bigg title. #BiggBoss12 #BB12GrandFinale pic.twitter.com/UF3Pog23pt
— ColorsTV (@ColorsTV) December 30, 2018
दीपिका कक्कड़ और श्रीसंथ के बीच बिग बॉस सीजन 12 में भाई बहन का रिश्ता बना. भाई श्रीसंथ का बिग बॉस सीजन 12 में अग्रेसिव रवैया रहा वहीं बहन दीपिका कक्कड़ शांत नजर आई हैं. इस दौरान दीपिका पर घर में रहने वाले दूसरे लोगों ने छींटाकशी की. श्रीसंथ दीपिका के साथ हमेशा साथ खड़े रहे.
32 वर्षीय दीपिका कक्कड़ महाराष्ट्र के पुणे की हैं और बीते 8 वर्षों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. ससुराल सिमर का सीरियल से वह घर-घर में फेमस हुईं. बाद में वह डांस शो झलक दिखला जा में भी दिखीं. जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में भी वह दिखी थीं. मालूम हो कि दीपिका ने वर्ष 2015 में अपने पहले पति को तलाक दे दिया और उसके बाद वह को-एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ इस साल शादी के बंधन में बंध गई.
Bigg Boss winner 2018: अपने अनोखे अंदाज से दीपक ठाकुर ने जीता सबका दिल