बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 12 के आज शनिवार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा क्रिकेटर श्रीसंत पर फूटेगा. इसके अलावा सलमान खान आज रात को बिग बॉस वीकेंड का वार में सभी घरवालों की भी क्लास लेते नजर आएंगे. श्रीसंत बिग बॉस सीजन 12 के पहले ही दिन से सुर्खियों में छाए हुए हैं. श्रीसंत बिग बॉस के घर में अभी तक सबा खान और सोमी खान, शिवाशिष से भिड़ चुके हैं. अब देखना यह है कि क्या सलमान खान की ड़ांट के बाद श्रीसंत आज हो जाएंगे बिग बॉस के घर से बाहर
दरअसल, हम आपको बिग बॉस 12 का 22 सितंबर डे 6 के एपिसोड 7 का प्रोमो वीडियो दिखाने जा रहे हैं.इस वीडियो में सलमान खान श्रीसंत द्वारा सोमी खान और सबा खाम की फैमिली को लेकर बोले गए अपशब्द पर भी उनको फटकार लगाते हैं. वीडियो में सलमान खान श्रीसंत के बोले गए उस अपशब्द भाषा को दोहराते हुए कहते हैं ये कि श्रीसंत Upbringing की बात क्यों छेड़ी आपने. यह बहुत ही भारी वर्ड है, जो कि सीधे माता-पिता को जाता है. इसके साथ ही सलमान श्रीसंत से कई चुबते हुए सवाल करते हैं.
इस पर श्रीसंत और गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं इनके मम्मा पाता अच्छे हैं मैं ही गलत हूं तो ठीक है सर मुझे कुछ बोलना ही नहीं है और ही मैं बिग बॉस का घर छोड़कर जाना चाहता हूं. अब देखना यह है कि क्या सलमान खान श्रीसंत को समझा पाएंगे या नहीं. या फिर आज श्रीसंत होंगे बिग बॉस 12 के घर से बेघर.
एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…