Advertisement
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12: दीपिका कक्कड़ के साथ अपना बेडरूम सीक्रेट शेयर करते समय नेहा पेंडसे हुईं शर्म से लाल

Bigg Boss 12: दीपिका कक्कड़ के साथ अपना बेडरूम सीक्रेट शेयर करते समय नेहा पेंडसे हुईं शर्म से लाल

Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 का घर अब जोड़ियो और सिंगल कंटेस्टेंट के बीच बंट गया है. घरवालों के बीच आज रात जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी. इसी बीच वूट एप पर अनसीन अनदेखा वीडियो में नेहा पेंडसे और दीपिका कक्कड़ के बीच हुई बातचीत को फैंस खूब पसंद कर रहे है. नेहा यहां दीपिका से अपने सोने के तरीके के बारे में बातें कर रही है. अपने बेडरुम सीक्रेट्स शेयर करते हुए नेहा बताती है कि वो रात को किस तरह से सोती है और उन्हें इस बात पर शर्म आती है कि अब ये बात घरवालों को भी पता लग गई है.

Advertisement
neha pendse shares her bedroom secret with dipika kakar in bigg boss 12 house in unseen undekha video
  • September 25, 2018 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान शो बिग बॉस 12 में जहां आज रात 9 बजे घर की जोड़ियो और सिंगल सेलेब्रिटी में जंग देखने को मिलेगी. वहीं दर्शक वूट पर शेयर किए एक अनसीन वीडियो को बार बार देख रहे है जहां नेहा पेंडसे ने दीपिका कक्कड़ के साथ अपने बेडरुम सीक्रेट्स शेयर कर रही हैं. नेहा दीपिका से रात को अपने सोने के तरीके के बारे में बात करती है. नेहा दीपिका को बताती है कि रात को वो सोत वक्त बेड पर काफी गुस्सैल हो जाती है.

जब वह सुबह सोकर उठती हैं तो पूरा बेड खराब रहता है और उनकी बेडशीट यहां वहां पड़ी होती है. नेहा आगे कहती हैं कि सोते वक्त उनके दिमाग में हमेशा कुछ चलता रहता है जिस वजह से उनका बेड बिखरा हुआ रहता है. जिसके बाद नेहा दीपिका को कहती है कि उन्हें इस बात पर अब शर्म आती हैं क्योंकि अब बिग बॉस 12 के घर में मौजूद बाकी घरवालों को भी इस बारें में पता लग गया है.

तभी दीपिका नेहा को टोकते हुए कहती हैं कि ऐसा नहीं है. आप किनारे पर सोती है तो किसी को पता नहीं चलता आप किस तरह से सोती है. जिसके बाद नेहा थोड़ी शांत हो जाती है. बता दें, इन दिनों नेहा और दीपिका घर में काफी टाइम साथ बिता रहे है. नेहा और दीपिका के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे है. इसी बहाने उन्हें नेहा पेंडसे के बेडरुम सीक्रेट भी जानने को मिल गया.

Bigg Boss 12 Unseen Video: नेहा पेंडसे की ड्रेस पर कमेंट करने के साथ श्रीसंत ने दीपिका कक्कड़ को अपनी पत्नी से मिलाने की कही बात

बिग बॉस 12, 25 सितंबर एपिसोड 10: आज जोड़ियो और सिंगल्स के बीच छिडे़गी जंग, आटा और पानी एक दूसरे पर फेकते आएंगे नजर

https://www.youtube.com/watch?v=GHBhzAMWLHk

Tags

Advertisement