बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान का शो बिग बॉस 12 का वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार दर्शकों को दीपिका कक्कड़ का गुस्सा और सिमर का रुप देखने को मिला. रविवार के एपिसोड में, रोमिल चौधरी और सृष्टि रोड़ दीपिका कक्कड़ पर मजाक बनाते हुए पति शोएब इब्राहिम और श्रीसंत की तुलना की, जिन्हें दीपिका भाई मानती हैं.
शो में इस बार फराह खान गेस्ट बनकर आई थीं जिनके सामने एक टास्क के दौरान सृष्टि रोड़ ने कहा कि ‘साईयां तन मन में है और भाईया धन धन में है’. अपने पति के बारे में इस तरह का मजाक दीपिका कक्कड़ को बर्दाश्त नहीं हुआ और एपिसोड के अंत में रोमिल चौधरी और सृष्टि रोड़ के साथ दीपिका कक्कड़ का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला.
अब, दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम उनका सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर एक लंबे पोस्ट में दी पत्नी दीपिका की तरफ से कहा कि सभी प्रतियोगी हमेशा उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें नकली कहते हैं. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कैसे कोई पति और भाई के बीच तुलना कर सकता है, जो असली भी नहीं है.
उन्होंने कहा कि समाज में हर रिश्ते का अलग मतलब और उसके लिए सम्मान है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों और फैंस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर वह सोच रहे हैं कि जो कुछ भी उन्होंने कहा है, वह किसी को चोट पहुंचाने के लिए काफी नहीं है, तो जरुर उनमें कुछ समस्या है. दीपिका ककक्ड़ औऱ शोएब इब्राहिम ने हाल ही में शादी की है और बिग बॉस 12 के घर में दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत का भाई बहन का रिश्ता घरवालों को पसंद नही आ रहा है.
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।