Advertisement

Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar: दीपिका कक्कड़ और सृष्टि रोडे से मिलने आएंगे शोएब इब्राहिम और मनीष नागदेव

bigg boss 12 weekend ka vaar: बिग बॉस 12 के वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों से मिलेंगे, आज के शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के प्रमोशन के लिए आएंगी. वहीं कहा जा रहा है कि शो में शोएब इब्राहिम और मनीष नागदेव नजर आ सकते है, मनीष नागदेव सृष्टि रोडे को डेट कर रहे है और जल्द ही शादी कर सकते है. वहीं कुछ महीने पहले ही शोएब और दीपिका की शादी हुई थी

Advertisement
Bigg Boss 12  Weekend Ka Vaar: दीपिका कक्कड़ और सृष्टि रोडे से मिलने आएंगे शोएब इब्राहिम और मनीष नागदेव
  • October 19, 2018 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. bigg boss 12 weekend ka vaar: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में हर दिन कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. बिग बॉस फैंस के लिए शो देखने की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. सलमान खान के इस शो में 33 दिन हो चुके है. ऐसे में शो के सभी कंटेस्टेंट खुलकर सामने आ रहे है, कई कंटेस्टेंट के चेहरे से नकाब उतर गया. इस हफ्ते वीकेंड के वार पर सलमान के शो पर परिणीति चोपड़ा भी आ सकती है. वह अपनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन करती हुई नजर आएंगी.

वहीं कहा जा रहा है इस हफ्ते के वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में शोएब इब्राहिम और मनीष नागदेव नजर आएंगे. हाल ही में दीपिका और शोएब की शादी हुई है. वहीं खबरे आ रही है कि मनीष और सृष्टि भी शादी के बंधन में बंध जाएंगे, कहा जा रहा है कि बिग बॉस के घर से निकले के बाद सृष्टि रोडे मनीष के साथ शादी करेंगी. अगर आ बिग बॉस के स्टेज पर शोएब और मनीष आते है तो यह शो काफी इमोशनल होगा.

https://youtu.be/hpfZXhhjquE

पिछले एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया है. इस टास्क के अनुसार में घरवालों के सनसनी राज सबके सामने आ रहे है. इस टास्क के दौरान अनूप जी के सामने एक राज सामने आया है, इस राज के अनुसार जसलीन का एक स्टार के साथ एक साल तक अफेयर रहा है लेकिन अनूप जी को इस बारे में भी कुछ भी नहीं पता. वहीं आज के शो बाकि घरवालों के राज खुल जाएगे

Bigg Boss 12 Day 32 18th October 2018: जसलीन मथारू, करणवीर बोहरा, उर्वशी और श्रीसंत के ये थे गहरे राज, उठा पर्दा

Bigg Boss 12 day 32 highlights: बिग बॉस के घर में जसलीन मथारू के अफेयर का खुला राज जिसे सुन अनूप जलोटा हुए परेशान

https://youtu.be/1HKxqqJEpeM

Tags

Advertisement