Advertisement

सलमान खान के बिग बॉस 12 में पहली कप्तानी को लेकर घमासान, सोमी खान, सबा खान, रोशमी और कृति वर्मा आपस में भिड़े

Bigg boss 12 captaincy round: सलमान खान के बिग बॉस 12 में पहली कप्तानी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया है. जहां बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट सोमी खान, सबा खान, रोशमी और कृति वर्मा ने बिग बॉस की कैप्टेंसी को लेकर खुद को साबित किया. इस बीच घर में जमकर घमासान भी हुआ.

Advertisement
सलमान खान के बिग बॉस 12 में पहली कप्तानी को लेकर घमासान, सोमी खान, सबा खान, रोशमी और कृति वर्मा आपस में भिड़े
  • September 20, 2018 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के बिग बॉस 12 के एपिसोड 4 में बिग बॉस हाउस की पहली केप्टेंसी को लेकर हंगामा होगा. बिग बॉस का आगाज 16 सितंबर को हुआ जहां विचित्र जोड़ियों और सेलिब्रिटिज ने प्रवेश किया. गुरुवार रात दो कॉमनर्स की जोड़ियों में बिग बॉस 12 की पहली कप्तानी को लेकर झगड़ा होगा. जी हां, रोशमी और कृति वर्मा तो वहीं दूसरी जोड़ी सोमी खान और सबा खान के बीच कप्तानी के लिए जमकर हंगामा होगा.

बिग बॉस 12 के पहले टास्क के बाद रोशमी और कृति वर्मा तो वहीं दूसरी जोड़ी सोमी खान और सबा खान अपनी को क्यों कप्तान बनाना चाहिए, इसे लेकर घर के सदस्यों के सामने प्रूफ करना होगा. जहां रोशमी और कृति वर्मा घर के सभी सदस्यों के सामने कहती हैं कि सबा और सोमी से वह बेहतर हैं क्योंकि इस जोड़ी में काफी गुस्सा है और वह पूरे घर को सही से संभाल नहीं सकेंगे.

वहीं सोमी खान और सबा खान ने भी जमकर पटलवार किया. सोमी खान और सबा खान ने कहा कि रोशमी और कृति वर्मा की जोड़ी में खुद में आपसी समझ नहीं है. जिसके बाद पूरा परिवार को मिलकर तय करना है कि घर की पहली कप्तानी किस के हाथों में जाए. इस बातचीत के बाद घर में देखने में खूब लड़ाई झगड़ा हुआ. वहीं दूसरी तरफ घर वाले बिग बॉस हाउस के अगले टास्क को लेकर तैयारी में लग गए हैं.

देखें वीडियो में बिग बॉस 12 कप्तानी को लेकर सबा खान, सोमी खान और रोशमी, कृति वर्मा के बीच घमासान

 

OMG मलाइका अरोड़ा करवाने जा रही हैं Hips का इंश्योरेंस, डेटिंग लाइफ से जुड़े बोल्ड राज से भी उठाया पर्दा

दिशा पटानी रेड बिकिनी में लग रहीं इतनी हॉट की फैंस ने कर दी तारीफों की बरसात

https://www.youtube.com/watch?v=Py_FIHwPIZI

Tags

Advertisement