• होम
  • बिग बॉस
  • बिग बॉस 12, 1 अक्टूबर एपिसोड 16: क्या अनूप जलोटा को नॉंमिनेशन से बचाने के लिए जसलीन मथारू देंगी अपने बालों और कपड़ों की कुर्बानी

बिग बॉस 12, 1 अक्टूबर एपिसोड 16: क्या अनूप जलोटा को नॉंमिनेशन से बचाने के लिए जसलीन मथारू देंगी अपने बालों और कपड़ों की कुर्बानी

बिग बॉस 12, 1 अक्टूबर एपिसोड 16: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) के घर में जसलीन मथारू और अनूप जलोटा को नॉमिनेशन टास्क के दौरान दीपिका कक्कड़ से टकराना पड़ रहा है. यहां देखें बिग बॉस 12, 1 अक्टूबर 2018, एपिसोट 16 का ड्रामे से भरपूर प्रोमो वीडियो...

Bigg Boss 12 nomination task Dipika Kakar orders jasleen matharu to chop off her hair and destroy clothes to save anup jalota
  • October 1, 2018 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12, 1 अक्टूबर एपिसोड 16 सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 12 लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. बिग बॉस 12 की चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जललीन मथारू के बीच टास्क के दौरान ऐसा कुछ हुआ है, जिसे देखकर न सिर्फ घरवाले बल्कि खुद अनूप जलोटा भी हैरान हैं. दरअसल, बिग बॉस के घर में आज नॉमिनेशन टास्क खेला जाएगा, जिसमें जोड़ियां सिगंल्स के साथ बिड़ती हुई नजर आएंगी. इस बीच अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की टक्कर दीपिका कक्कड़ से होती. टास्क के दौरान दीपिका अनूप जलोटा को नॉमिनेशन से बचाने के लिए कुछ ऐसा करने के लिए कहती हैं, जिस जसलीन मना कर देती है. जसलीन के इस बर्ताव को देखकर अनूप जलोटा भी हैरान हैं.

बिग बॉस 12 के आज के एपिसोड का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमें दीपिका कक्कड़ नॉमिनेशन टास्क के दौरान अनूप जलोटा का अपहरण कर लेती है. अनूप जलोटा को नॉमिनेशन से बचाने कि लिए दीपिका जसलीन मथारू से ऐसी कुर्बानी मांग रही हैं, जिसे देने के लिए वो बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. दरअसल दीपिका कक्कड़ अपनी कैद में गिरफ्त अनूप जलोटा को छोड़ने के लिए जसलीन मथारू से उनके बालों और कपड़ों की कुर्बानी मांग रही हैं, जिसके लिए जसलीन साफ मना कर देती हैं. वहीं कैद में मौजूद अनूप जलोटा जसलीन के इस बर्ताव को देखकर बेहद हैरान हैं और कहते हुए दिख रहे हैं क्या जसलीन कपड़ों के लिए…

वहीं दूसरी ओर वीडियो में जसलीन मथारू भी बेहद दुखी नजर आ रही हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्य़ा अनूप जलोटा को नॉमिनेशन से बचाने के लिए जसलीन मथारू अपने बालों और कपड़ों की कुर्बानी देती हैं या फिर इसे लेकर आ जाएगा जसलीन मथारू और अनूप जलोटा के रिश्तों में दरार.

https://www.instagram.com/p/BoYuvDTHZbj/?taken-by=biggboss12team

https://www.instagram.com/p/BoYkE0wnYp6/?taken-by=colorstv

बिग बॉस 12 में आज रात होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, रोमिल संग रोडीज कंटेस्टेंट सुरभि राणा मचाएंगी कोहराम

Bigg Boss 12 Episode 14 September 30 2018 Highlights: करन पटेल ने नेहा को घर में दिखने की सलाह दी

 

Tags