• होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12 Episode 14 September 30 2018 Highlights: करन पटेल ने नेहा को घर में दिखने की सलाह दी

Bigg Boss 12 Episode 14 September 30 2018 Highlights: करन पटेल ने नेहा को घर में दिखने की सलाह दी

Bigg Boss 12 Episode 14 September 30 2018 Highlights: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 12 में वीकेंड के वार शुरु हो चुका है.  बिग बॉस हाउस से कॉमनर्स की जोड़ी रोशमी और कृति वर्मा बेघर हो गए हैं. कृति की वजह से रोशमी को भी घर से बेघर होना पड़ा है. वहीं शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री की तैयारी हो रही है. जहां बताया जा रहा है कि रियलिटी शो स्प्लिट्सविला फेम स्कारलेट रोज नजर आएंगी.

salman khan show bigg boss house 12 riti verma and roshmi out and splitsvilla fame scarlett rose enter bigg boss
  • September 30, 2018 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 Episode 14 September 30 2018 Highlights: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 12 में वीकेंड के वार शुरू हो चुका है.  बिग बॉस 12- छोटे पर्दे के फेमस एक्टर करन पटेल बिग बॉस घर में आए है. उन्होंने घर में स्पेशल टास्क दिया है. इस टास्क के दौरान जसलीन ने दीपिका को घर में मुहफट होना चाहिए. करन पटले ने नेहा को कह कि आप घर में नहीं दिख रही है. आपको घर में बोलना चाहिए. वहीं दीपिका के बारे में आप घर में काफी अच्छा खेल रही है.

बिग बॉस 12- करन पटेल बिग बॉस हाउस में टास्क के द्वारा काफी आग लगा के गए है. करन पटेल के जाने के बाद दीपक जसलीन से दीपिका के बारे में बात करता है. कहता है कि वॉशरुम में दीपिका और नेहा आपस में बात कर रहे थे हमे चुप नहीं रहना सबको जवाब देना है. जिसके बाद जसलीन कहती है दीपिका जो है वह दिखाती नहीं है. वह कुछ है और कुछ और दिखाती है.

Tags