बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 12 शुरू हो चुका है. बिग में पिछले एपिसोड़ में लड़ाई झगड़े के बाद आज बिग बॉस हाउस का शांत लग रहा है. बिग बॉस 12 में आज पहली बार नेशनल टीवी पर जसलीन अनूप जी को किस करती हुई नजर आ रही है. वहीं अनूप जी भी जसलीन की किस से काफी खुश हो जाते है. दरअसल जसलीन मेकअप कर रही होती हैं, तभी अनुप जलोटा वहां आते हैं, जसलीन अनूप जी मेकअप के बारे में पूछती है कि मेकअप कैसा लग रहा है, तो अनूप बोलते हैं क्या बात है मैं और कहीं देखूं कैसे, उसके बाद जसलीन खुश हो जाती है और वह अनूप को हग कर लेती हैं. उसके बाद प्रोमों में देखने को मिला की जसलीन ने उन्हें एक गाल और सर पर किस किया. उसके बाद करणवीर बोहरा बोलते हैं दूसरे गाल पर भी किस करो.
बिग बॉस के फैंस शो की शुरुआत से जसलीन और अनूप का रोमांस देखने को बेताब थे लेकिन इन लोगों का इंतजार खत्म हो गया है, जसलीन और अनूप जी का रोमांस देखने को मिल रहा है. वहीं आज शो में पिछले सीजन के मास्टर मांइड विकास गुप्ता की एंट्री हुई है. विकास घर हर एक कंटेस्टेंट के पास जाकर उनके बताते है कि वो गेम कैसा खेल रहे हैं और सभी को इस दौरान फ्रिज रहना होगा. विकास गुप्ता सबसे पहले घर में नेहा पेंडसे के पास गए और कहा कि आप बिग बॉस घर के खेल में इंवोल्व नहीं हो रही हैं, एक जगह बैठी रहती हैं. आपका एक थॉट प्रोसेस होता है जिसे आप दीपिका के साथ शेयर करती है.
Bigg Boss 12 Episode 12 September 27 2018 Highlights: यहां पढ़े
कल यानी शनिवार सुबह-8 बजे डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा।…
केंद्रीय बैंक ने UPI के जरिए किए जाने वाले टैक्स भुगतान की सीमा को 1…
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया. 92 साल की…
खुशबू नाम की यह महिला वीडियो में खुद के साथ हुए धोखे को के बारे…
Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़क गए.…
मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षिका मनीषा कुमारी…