बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12 का दूसरा एपिसोड़ शुरु हो चुका है. आज के एपिसोड में बिग बॉस घर में काफी लड़ाई देखने को मिलेगी, टास्क में सही ना खेलने के बाद के बिग बॉस ने रद्द किया लग्जरी बजट जिसके बाद घरवालों के निशाने पर बने श्रीसंत. वहीं श्रीसंत और सोमी के बीच हुई लड़ाई, श्रीसंत से लड़ाई के बाद सोमी रोने लगती है, बाद में सोमी श्रीसंत पर हावी हो जाती है जिसके चलते वह अपना माइक निकाल देते हैं और घर से जाने की बात करते है. लेकिन घर वालों उनको समझाते हैं.
तीसरे एपिसोड में देखने को मिलेगा की श्रीसंत घर में रहेंगे या फिर बाहर जाएंगे, वहीं बिग बॉस 12 के दो दिन के एपिसोड को देखने के बाद पता चला है कि सबा खान और सोमी खान की जोड़ी काफी दमदार है पहले ही दिन से दोनों बहने कैमरे में आ रही हैं, दोनों बहने बिग बॉस 12 के फाइनल में शामिल हो सकती है.
वहीं टीवी की बहु सिमर यानी दीपिका कक्कड़ कि भी सबा की बहन सोमी से काफी लड़ाई होती हैं, वहीं शो में बतौर गेस्ट शिल्पा शिंदे और करण पटेल द्वारा टास्क में दीपिका जीत जाती है वह खान बहन हार जाते हैं, शिल्पा शिंदे और करण पटेल बिग बॉस 12 में सभी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई को और भड़काते नजर आ रहे हैं.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…