Advertisement

Bigg Boss 12 Episode 2 Highlights: श्रीसंत के गुस्से का शिकार हुईं सोमी, फूट-फूटकर रोईं

Bigg Boss 12 Episod 2 September 18 2018 Highlights: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में दूसरे दिन शुरू हुआ घमासान. श्रीसंत की बजह से घर वालें अपनी लग्जरी बजट गंवा देते हैं, जिसके बाद घरवालें श्रीसंत को अपने निशाने पर लेंते हैं, और सोमी और श्रीसंत की लड़ाई हो जाती है. लड़ाई के बाद सोमी रोने लगती है लेकिन बाद में वह श्रीसंत पर हावी हो गई जिसके बाद श्रीसंत ने अपना माइक उतार दिया

Advertisement
Bigg Boss 12 Episode 2 Highlights: श्रीसंत के गुस्से का शिकार हुईं सोमी, फूट-फूटकर रोईं
  • September 18, 2018 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12 का दूसरा एपिसोड़ शुरु हो चुका है. आज के एपिसोड में बिग बॉस घर में काफी लड़ाई देखने को मिलेगी, टास्क में सही ना खेलने के बाद के बिग बॉस ने रद्द किया लग्जरी बजट जिसके बाद घरवालों के निशाने पर बने श्रीसंत. वहीं श्रीसंत और सोमी के बीच हुई लड़ाई,  श्रीसंत से लड़ाई के बाद सोमी रोने लगती है, बाद में सोमी श्रीसंत पर हावी हो जाती है जिसके चलते वह अपना माइक निकाल देते हैं और घर से जाने की बात करते है. लेकिन घर वालों उनको समझाते हैं. 

तीसरे एपिसोड में देखने को मिलेगा की श्रीसंत घर में रहेंगे या फिर बाहर जाएंगे, वहीं बिग बॉस 12 के दो दिन के एपिसोड को देखने के बाद पता चला है कि सबा खान और सोमी खान की जोड़ी काफी दमदार है पहले ही दिन से दोनों बहने कैमरे में आ रही हैं, दोनों बहने बिग बॉस 12 के फाइनल में शामिल हो सकती है.

वहीं टीवी की बहु सिमर यानी दीपिका कक्कड़ कि भी सबा की बहन सोमी से काफी लड़ाई होती हैं, वहीं शो में बतौर गेस्ट शिल्पा शिंदे और करण पटेल द्वारा टास्क में दीपिका जीत जाती है वह खान बहन हार जाते हैं, शिल्पा शिंदे और करण पटेल बिग बॉस 12 में सभी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई को और भड़काते नजर आ रहे हैं.

 

Tags

Advertisement