बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 का पहला एपिसोड 17 सिंतबर टेलीकास्ट हो गया है, पहले ही एपिसोड में सभी घरवालों एक दूसरे की रणनीति के बारे में सवाल उठाने लगे, वहीं शो में हिना खान और हितेन तेजवानी ने घर को टास्क दिया. टास्क का नाम था प्रेस कांफ्रेंस. इस टास्क में सेलिब्रिटी कॉमनर को चैलेंज देंगे या फिर कॉमनर सेलिब्रिटी को चैलेंज करेंगे की वह उनसे बेहतर हैं, और वह बिग बॉस 12 का हिस्सा बने रहे है, वहीं दूसरी और वाला अपना बचाव करेगा कि वह ज्यादा बेहतर है, इसी बीच बाकी घरवाले सवाल करेंगे जिसके बाद घरवालों के वोट के बाद उनमें से जिसको घर वाले ज्यादा वोट करेंगे वह यह टास्क हार जाता हैं.
पहला टास्क टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे और अनुप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेड जसलीन के बीच हुआ है. सृष्टि ने कहा कि अनुप जी की उम्र ज्यादा है तो वह टास्क नहीं कर पाएंगे और इनके बीच केमिस्ट्री देखने को नहीं मिल रही है. इस टास्क में सृष्टि जीत जाती हैं. वहीं दीपक ठाकुर और नेहा पेंडसे के बीच प्रेस कांफ्रेंस का टास्क हुआ इस टास्क में नेहा पेंडसे हार जाती हैं और दीपक ठाकुर ने साबित कर दिया कि एक बिहारी सबपर भारी वहीं इस टास्क की हार जीत से लोगों बेघर होने के लिए नॉमिनेट होंगे. वहीं बिग बॉस 12 के दूसरे एपिसोड में सोनी और शिवाशी के बीच काफी लडा़ई झगड़ा . वहीं कल अधुरे टास्क को पूरा करने के लिए बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे और करण पटेल आएंगे.
इस साल उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को दो नामांकन मिले. पायल गोल्डन…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
बड़े और छोटे शहरों में ओयो के रूम्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी ने…
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…
यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक…