बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 Day 76 1th December 2018 Episode 77 Highlights: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में सलमान खान ने घरवालों की क्लास ली है. एक हफ्ते में घरवालों ने क्या किया है. पिछले हफ्ते बिग बॉस ने घर वालों को ग्राम पंचयात का टास्क दिया था. लेकिन जसलीन की गलती की वजह से बिग बॉस टास्क रद्द कर दिया था.
ग्राम पंचयात टास्क के दौरान के श्रीसंत पर कई तरह के आरोप लगाए थे. श्रीसंत पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी बहन दीपिका के लिए अपशब्द बोलें है. दीपिका अपनी चालाकी से सोमी को बोलकर इस बात को बंद करवा देती है, सलमान खान दीपिका की इस बात को आज सबके सामने लाते हैं वहीं सलमान खान सुरभि के सामने श्रीसंत द्वारा बोली बात सामने लाते है जिसके बाद पूरा घर हैरान हो जाता है
दरअसल श्रीसंत दीपिका से बात करते हुए सुरभि के चरित्र के बारे में कह रह थे कि इस तरह की लड़की 11 बजे के होटल के बाहर घूमती है जिसके बाद दीपिका कहती है इस बात के लिए उन्होंने श्रीसंत को डांटा था. वहीं सलमान खान ने भी इस बात को लेक श्रीसंत को काफी सुनाया. नेशनल टीवी पर श्रीसंत को जिस तरह से सलमान खान ने सुनाया जिसके बाद श्रीसंत बाथरूम में जाकर रोने लगे.
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…