Advertisement

Bigg Boss 12 Day 60 15th November 2018 Episode 60 Highlights: टास्क में अंडे और कुड़े से परेशान शिवाशीष ने छोड़ा टास्क, बिग बॉस घर के नए कप्तान बने रोमिल चौधरी

Bigg Boss 12 Day 60 15th November 2018 Episode 60 Highlights: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 के घर में कैंप्टेंसी का टास्क हुआ था. टास्क में शीवाशीष की हार के बाद रोमिल घर के कप्तान बन जाते हैं. रोमिल का कप्तान बनना इतना असान नहीं था. घर में काफी लड़ाई झगड़ा होता है. टास्क रद्द कर दिया जाता है इतने हंगामे के बाद रोमिल घर के नए कप्तान चनने जाते हैं.

Advertisement
Bigg Boss 12 Day 60 15th November 2018 Episode 60 Highlights: टास्क में अंडे और कुड़े से परेशान शिवाशीष ने छोड़ा टास्क, बिग बॉस घर के नए कप्तान बने रोमिल चौधरी
  • November 15, 2018 11:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 Day 60 15th November 2018 Episode 60 Highlights: बिग बॉस शो की शुरुआत बार बार देखों गाने से होती है. शो पहले सुरभि और मेघा की बात होती है मेघा कहती है कि उन्हें बहुत बुरा लगता है जब कोई उनकी जीत पर मजाक बनाता है. वहीं सुरभि कहती हैं कि वो शिवाशीष को सपोर्ट करेंगी जिसके बाद सोमी सुरभि को समझाती है लेकिन सुरभि सुनती है जिसके बाद सोमी सुरभि से नाराज होकर चली जाती है. जिसके बाद सुरभि रोने लगती हैं.

सुरभि रोने के बाद रोमिल कहते है बुरा तो मुझे भी लग रहा है तो क्या वह भी रोकर सबको बताएंगे. इसके बाद टास्क शुरु होता है, लेकिन पहला टास्क होने में काफी लड़ाई होती है जिसके बाद बिग बॉस घरवालों के बाहर बुलाते है और टीआरपी वाला टास्क रद्द कर देते है. जिसके बाद बिग बॉस कप्तान बनने का नया टास्क देते है. शिवाशीष और रोमिल टॉर्चर कुर्सी पर बैठते है उस समय रोमिल माइक उतार देते है लेकिन शिवाशीष माइक नहीं उतारते है. टास्क के दौरान शीवाशीष माइक को ढाल बनाते है.

https://youtu.be/UKrkzkiwAZw

बिग बॉस बार बार शीवाशीष को समझा रहे थे कि माइक को ढाल ना बनाए. वहीं घरवालों के टास्क में पानी, अंडे और कुड़ा डालने से शीवाशीष परेशान हो जाते है, और टास्क छोड़ देते है जिसके बाद रोमिल घर का नया कैप्टन बन जाता है. वहीं कल शीवाशीष बिग बॉस का आदेश मानने से मना कर देते है जिसके बाद बिग बॉस काफी गुस्सा हो जाएंगे,आने वाले एपिसोड़ में पता चलेगा बिग बॉस शीवाशीष के खिलाफ क्या कदम उठाएंगे

https://youtu.be/ROdJofaCBJs

Sabyasachi design Deepika Padukone-Ranveer Singh Marriage Outfits: सब्यसाची ने डिजाइन की रणवीर सिंह की शेरवानी और दीपिका पादुकोण का लंहगा

Deepika-Ranveer DeepVeer Marriage Wishes: अनुष्का शर्मा ने दीपिका-रणवीर से दीपवीर हुए कपल को दी बधाई, कहा- मैरिड क्लब में स्वागत है

https://youtu.be/JjULJUGuNy8

Tags

Advertisement