बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में 9 नवंबर 2018 के फुल एपिसोड में काफी रोमांच से भरा था. बिग बॉस के डे 54 में कई मोड़ देखने को मिले. बिग बॉस हाउस में सबसे बड़ा बदलाव ये आया कि कड़ी मशक्कत के बाद घर की कमान यानी बिग बॉस के कैप्टन करणवीर बोहरा बने. करणसिंह बोरा को कैप्टनसी टास्क में जीत मिल जिसके बाद वह घर के कैप्टन बने. वहीं दूसरी तरफ हैप्पी फैमिली यानी सुरभि राणा और रोमिल के बीच तगड़ी लड़ाई हुई.
बिग बॉस हाउस में सबसे खास कैप्टनसी टास्क था जिसे करणवीर बोहरा ने जीता. कप्तान की रेस के लिए करणवीर बोहरा, मेघा धडे, रोमिल चौधरी और सोमी खान थे. इन सभी को मात देते हुए करणवीर बोहरा ने जीत दर्ज की. बिग बॉस आज के एपिसोड में शुरू में रोजाना की तरह गाना बजा जिसके बाद दीपक और श्रीसंतं के बीच बात होती है जिसके बाद सुरभि राणा दीपक से कहती हैं कि वह उनसे बात क्यों कर रहा था जिसके बाद दीपक सुरभि से कहते हैं कि वह श्रीसंत से इमोशनली जुड़े हुए हैं.
कप्तान वाले टास्क के अलावा बिग बॉस हाउस में सुरभि राणा और रोमिल की लड़ाई हुई. रोमिल और सुरभि एक दूसरे को बहन भाई कहते हैं और शो में दोनों की खूब बनती हैं. लेकिन शुक्रवार के टास्क में छोटी सी बात को लेकर दोनों लड़ पड़े और घर में अच्छा खास घमासान हुआ. ये लड़ाई बिग बॉस द्वारा खाना भेजे जाने के बाद हुई. दरअसल बिग बॉस घर वालों को सरप्राइज देते हुए खाना भेजते हैं. इस दौरान ऐसा कुछ होता हैं की रोहित सुचांति खाना खाने से मना कर देते हैं और दूसरी तरफ रोमिल चौधरी और सुरभि राणा के बीच यही से बहस शुरू होती है और बड़े झगड़े का रूप ले लेती है.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…