Advertisement

Bigg Boss 12 day 31 highlights: घरवालें हुए श्रीसंत के खिलाफ, सुरभि राणा ने कहा- ये है मानसिक रुप से बीमार

Bigg Boss 12 day 31 highlights: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 का आज का शो काफी मजेदार रहा है. शो में टास्क के दौरान काफी लड़ाई झगड़ा देखा गया है. वहीं श्रीसंत दीवार पर चढ़कर घर से भागने की धमकी देते हैं. जिसके बाद पूरा घर उनको समझाने की कोशिश करता है. शो में सुरभि और श्रीसतं की काफी लड़ाई होती है. सुरभि लड़ाई के दौरान श्रीसंत को कहती है आप मानसिक रुप से बीमार है

Advertisement
Bigg Boss 12 day 31 highlights: घरवालें हुए श्रीसंत के खिलाफ, सुरभि राणा ने कहा- ये है मानसिक रुप से बीमार
  • October 17, 2018 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 day 31 highlights:बिग बॉस 12 को एक महीना हो चुका है. बिग बॉस के 30 दिन के सफर में फैंस झगड़ा, रोमांस और कॉमेडी देख चुके है. आज का बिग बॉस शो काफी मजेदार रहा है. आज के शो में घर वाले घोड़ा गाड़ी टास्क को करते हुए नजर आएं है. शो में दीपक और दीपिका के बीच नोक झोक देखने को मिलती है. वहीं शो में श्रीसंत दीवार पर चढ़कर घर से भागने की धमकी देते हैं दीपिका उसे शांत करने की कोशिश करती है. वहीं श्रीसंत को देखकर रभी राणा श्रीसंत को बताती हैं कि उन्हें खेल में उनका रवैया पसंद नहीं है.

बिग बॉस के घर में सबा और जसलीन की तरह कप्तानी की दावेदारी को बनता देख रात में दीपिका और श्रीसंत कार्य में करणवीर बोहरा की रणनीति पर चर्चा करते हैं दीपिका और करणवीर अपनी रणनीति पर विचार-विमर्श करते हैं और दीपिका इस टास्क को किसी भी किमत पर जीतने के लिए लग जाती है. घोड गाड़ी कार्य के संबंध में श्रीसंत दीपक के आ गए लगता है वहीं दीपिका और दीपक टास्क जीतने के लिए सभी नियम तोड़ रहे हैं.

https://youtu.be/3Cz6NUW24dY

दीपिका टास्क जीतने के प्रयास में बोर्ड पर दीपक के नाम पर थूकने लग जाती है. वहीं टास्क के दौरान श्रीसंत और सरभि राणा के बीच काफी लड़ाई हो जाती है. सुरभि ने लड़ाई करते हुए श्रीसंत को मानसिक रुप से बीमार बता दिया है. वहीं दीपिका श्रीसंत को शांत कराती है. श्रीसंत का ये रवैया देखकर दीपक ठाकुर काफी हैरान हो जाते है.

Tags

Advertisement