Advertisement

Bigg Boss 12 day 30 highlights: अनूप जलोटा ने सौरभ को चेताया, कहा- खबरदार जो मेरी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु को टच किया तो

Bigg Boss 12 day 30 highlights: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में काफी मसाला देखने को मिला है. बिग बॉस हाउस में आते ही श्रीसंत दीपिका के खिलाफ नजर आएं. श्रीसंत के बर्ताव से पूरा परिवार दीपिका के खिलाफ हो गया है. वहीं अनूप जलोटा ने सौरभ को समझाया कि वह उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन को टच ना करें

Advertisement
Bigg Boss 12 day 30 highlights: अनूप जलोटा ने सौरभ को चेताया, कहा- खबरदार जो मेरी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु को टच किया तो
  • October 16, 2018 10:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 day 30 highlights: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में आज रात का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा है. आज के एपिसोड में बिग बॉस ने कैप्टन बनने के लिए घोड़ा गाड़ी का टास्क दिया है. बिग बॉस के सभी घरवाले दीपिका को इस टास्क में हारना चाहते है वह नहीं चाहते कि दीपिका घर की कैप्टन बने. बिग बॉस हाउस में जसलीन और सृष्टि रोडे दीपिका की हूराई कर रही थी. वह नहीं चाहते है कि दीपिका किचन में काम करें वह चाहते है कि दीपिका बाथरुम का काम सभाले. वहीं शो में अनूप जलोटा ने सौरभ की क्लास ली है. और सौरभ को समझाया कि वह उनकी गर्लफ्रेंट टच ना करें, क्योंकि यह नेशनल टेलीविजन है. घर के बाहर से देखने में ये बिलकुल भी अच्छा नही लग रहा है.

जब अनूप जलोटा सौरभ और जसलीन को समझा रहे होते है. उसी दौरान श्रीसंत करणवीर बोहरा से बात करते हुए बताते है कि जसलीन अपने व्बॉयफ्रेंड जाने के बाद से ही घर में काफी खुश नजर आईं थी. बाहर से देखने में लग रहा था कि अनूप और जसलीन रिश्ता इतना खास नहीं है. वरना जसलीन अनूप जी के जाते ही घर में खुश नहीं दिखाई देती .

https://youtu.be/LT2b75onmfM

बिग बॉस में दूसरी तरफ, श्रीसंत को दीपिका को परेशान करने में लग गए है. वह सबके सामने दीपिका का असली चेहरा सामने लाने के मिशन पर है. वह उन्हें चेतावनी देते है अब उनके प्यारे शब्दो का जादू उन पर नहीं चलने वाला है वह दीपिका का असली चेहरा देखकर आएं है. आने वाले एपिसोड में दीपिका श्रीसंत से बात करने की कोशिश करती है लेकिन श्रीसंत उनके बात करने से इनकार कर देते है आने वाला एपिसोड काफी खास होने वाला है.

Singer Varsha Dhanoa #MeToo allegation on Kailash Kher: सोना महापात्रा के बाद सिंगर वर्षा धनुआ ने लगाए कैलाश खेर पर यौन शोषण के आरोप

Rani Chatterjee film Rani weds Raja: भोजपुरी क्वी रानी चटर्जी की फिल्‍म रानी वेड्स राजा का पोस्टर रिलीज

Tags

Advertisement