बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में विचित्र जोड़ियों VS सेलिब्रिटी हैं. जहां कई कॉमनर्स के बीच भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी शिष्या सिंगर जसलीन मथारू की जोड़ी भी पहुंची. अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू की जोड़ी से दर्शकों को तगड़ा झगका लगा था. इन दोनों की जोड़ी ने जहां एक तरफ कंट्रोवर्सी खड़ी की तो एक तरफ बिग बॉस 12 की टीआरपी भी बढ़ाई. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि बिग बॉस हाऊस में जसलीन मथारू और अनूप जलोटा को बिग बॉस जल्द ही खास कमरा देने वाला है. इसके जरिए इन्हें स्वीट डेट मिलने जा रही है.
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू को खास कमरा दिया जाएगा. संगीतकार और सिंगर को इस रोमांटिक डेट का आयोजन अगले हफ्ते तक किया जाएगा. अभी फिलहाल बिग बॉस हाऊस में दोनों कंटेस्टेंट अलग अलग बैड पर सो रहे हैं. अब वाक्य ये खबर सही है या नहीं ये तो अपकमिंग बिग बॉस एपिसोड में ही पता चलेगा.
बता दें इस वीकेंड सलमान खान की एंट्री भी होगी. जो इन सभी सदस्यों की क्लास लगाएंगे. इसी दिन बिग बॉस से दो सदस्य बेघर हो जाएंगे. गौरतलब है कि अनूप जलोटा 90 दशक के जाने मानें भजन गायक और संगीतकार हैं. जिन्होंने भजन के अलावा कई गजल भी गाई हैं. गर्लफ्रेंड से पहले गायक की तीन शादियां हो चुकी हैं. फिलहाल वह खुद से 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड को डेट कर रहे हैं. खुद जसलीन ने बताया था कि वह तीन सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
विनय हिरमेठ का जन्म 1991 में हुआ था। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉयस, अर्बाना-शैंपेन में पढ़ाई…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा देश की राजनीति में एक बड़ी चर्चा ये है कि…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान समारोह' में उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने…
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने…