Advertisement

Bigg Boss 12: जसलीन मथारू हुईं शिवाशिष के करीब, कहा- शो के बाद बाताउंगी अनूप जलोटा और अपनी लवस्टोरी की सच्चाई

Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 में आज शो काफी धमाकेदार होने वाला है. अनूप जलोटा के जाने के बाद से जसलीन काफी खुश नजर आ रही होती है जो कि अनूप जी को बिलकुल भी पसंद नही आता है. वहीं जसलीन लंच टेबल पर शिवाशीष के साथ काफी बातचीत करता देख अनूप काफी परेशान हो जाते है. वहीं जसलीन इस बात से बेखबर है कि उनके ब्वॉयफ्रेंड अनूप उनकी सारी हरकतो पर नजर रख रहे है.

Advertisement
Bigg Boss 12: जसलीन मथारू हुईं शिवाशिष के करीब, कहा- शो के बाद बाताउंगी अनूप जलोटा और अपनी लवस्टोरी की सच्चाई
  • October 10, 2018 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस मेकर शो को दमदार बनाने के लिए पहले ही दिन से घर में टास्क दे रहे है. दर्शको को बांधे रखने के लिए रोडीज फेम सुरभि राणा की एंट्री कराई, जिसके बाद सुरभि ने घर में आते ही लड़ाई करनी शुरु कर दी थी. जिसके बाद सुरभि और करणवीर बोहरा के बीच लड़ाई हुई वहीं अनूप जलोटा सीक्रेट रुम में बैठकर घर की सारी गतिविधिया देख रहे है. दरअसल उनके जाने के बाद वह जसलीन का बदला हुआ रुप देखेंगे जिसके बाद वह काफी हैरान हो जाते है.

अनूप जलोटा के जाने के बाद से जसलीन काफी खुश नजर आ रही होती है जो कि अनूप जी को बिलकुल भी पसंद नही आता है. वहीं जसलीन लंच टेबल पर शिवाशीष के साथ काफी बातचीत चल रही है. शिवाशीष के साथ जसलीन का उठना बैठना अनूप जलोटा को बिलकुल पंसद नहीं आ रहा है. वहीं जसलीन इस बात से बेखबर है कि उनके ब्वॉयफ्रेंड अनूप जलोटा उनकी सारी गतिविधियो पर ध्यान रख रहे है.

वहीं शिवाशीष जसलीन को खाना खिलाते हुए नजर आएंगे, जिसके बाद अनूप जलोटा काफी परेशान हो जाते है. वहीं रात को जसलीन शीवाशीष को बताती है कि वह शो से बाहर आने के बाद अपने अनूप जी के रिश्ते के बारे में बताउगी.

Namaste England Promotion Poster: नमस्ते इंग्लैंड के लेटेस्ट पोस्ट में अर्जुन कपूर के साथ दिखी परिणीति चोपड़ा की शरारत

बॉबी गाने पर झूमकर नाची डिंपल कपाड़िया, दामाद अक्षय कुमार ने बनाया वीडियो

https://youtu.be/-Dmjd1AMIAc

Tags

Advertisement