मुंबई. बिग बॉस ( Bigg Boss) सीजन 15 के फैंस को वीकेंड वार एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार रहता है की कब सलमान खान आएंगे और घरवालों को फटकार लगाएंगे। इस वीकेंड वॉर के एपिसोड में सलमान ने एक-दो घरवालों की नहीं बल्कि सबकी ही खूब जमकर क्लास ली है। आइये जानते हैं की बीते दिन के एपिसोडस में क्या-क्या हुआ।
वीआईपी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स घरवालों से खूब पंगे ले रहे हैं और लड़ाई झगडे कर रहे हैं। राखी सावंत के पति रितेश की घर में एंट्री होते ही वह सब पर भारी पड़ रहे हैं। बीते दिन के बिग बॉस 15 के एपिसोड की शुरुआत ही आरोपों से हुई। सलमान घर ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था जिसमे वह घरवालों को आरोपों के हिसाब से रैंकिंग देते हुए नज़र आये।
राखी सावंत के पति ने टास्क के दौरान करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पर आरोप लगाए और आरोप लगते हुए उन्होंने कहा ‘तेजस्वी-करण का रिश्ता मुझे सिर्फ गेम आगे बढ़ाने के लिए दिखता है और इन दोनों के रिश्ते में किसी भी तरीके की कोई सच्चाई नहीं है।
राखी के पति द्वारा तेजस्वी के रिश्ते को फेक कहे जाने पर तेजस्वी काफी निराश हो जाती हैं और वह करण से इस बारे में बात करती हैं जिसके बाद करण तेजस्वी को समझाते हैं।
सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमे उन्हें घरवालों को एक स्लोगन देना था। देवोलीना भट्टाचार्जी ने शमिता शेट्टी को स्लोगन देते हुए कहा ‘शमिता ऊपर से हीरा हैं और अंदर से कीड़ा’ और इसके बाद दीवालेना शमिता को कीड़ा कीड़ा कहने लगी जिसे सुन कर सलमान को गुस्सा आया और उन्होंने देवोलीना को फटकार भी लगाई।
बिग बॉस के घर में नेहा धूपिया की अदालत लगी जिसके बाद घरवालों ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए। इस दौरान करण कुंद्रा ने राखी के पति रितेश को कायर बताते हुए कहा की रितेश खुद तो अपनी शादी को क़ुबूल नहीं कर पा रहे थे और वह उनके रिश्ते को फेक बता रहे हैं। इसे सुन कर रितेश ने भी करण को ज़बरदस्त जवाब दिया और दोनों के बीच खूब लड़ाई देखने को मिली।
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…