Advertisement
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss OTT 3: राशन टास्क में घरवालों की हार, सजा मिलने पर आपस में भिड़े प्रतिभागी

Bigg Boss OTT 3: राशन टास्क में घरवालों की हार, सजा मिलने पर आपस में भिड़े प्रतिभागी

नई दिल्ली: बिग बॉस शो देश के एक बेहद ही पॉपुलर शो में से एक है। हर साल इस शो में बड़ी बड़ी और जानी मानी हस्तियां भाग लेती हैं। हर साल हर कॉन्टेस्टेट शो को जीतने के लिए अपनी एड़ी और चोटी का जोर लगा देता है। इतना ही नहीं है शो के है […]

Advertisement
  • June 26, 2024 6:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: बिग बॉस शो देश के एक बेहद ही पॉपुलर शो में से एक है। हर साल इस शो में बड़ी बड़ी और जानी मानी हस्तियां भाग लेती हैं। हर साल हर कॉन्टेस्टेट शो को जीतने के लिए अपनी एड़ी और चोटी का जोर लगा देता है। इतना ही नहीं है शो के है प्रतिभागी को शो से जुड़ी हर चीज़ को कामना पड़ता है। फिर चाहे वो खाने पीने का राशन हो या फिर नॉमिनेशन से बचना। सब कुछ शो में मेहनत से अपने नाम करना पड़ता है। इस बार भी बिग बॉस ओटीटी में ऐसा ही कुछ हुआ है। इस बार भी शो के सभी प्रतिभागियों को राशन को जीतने के लिए टास्क करना पड़ा।

क्या था घरवालों का टास्क

शुक्रवार, 21 जून को बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन का प्रीमियर हुआ था। इस सीजन में अनिल कपूर ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जगह मेजबानी की कमान संभाली थी। इश बार बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन में चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, सुल्तान खान, और अरमान मलिक जैसे प्रतियोगियों ने भाग लिया है। हालिया एपिसोड में चद्रिका गेरा दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल और सना सुल्तान खान के बीच तीखी झड़प हो गई। इस झड़प के बाद घर के सदस्य उन्हें शांत करने में लग गए। लड़ाई की चिंगारी में आग तब लग गई जब चंद्रिका ने सना पर शो में भाग लेने वाली प्रतिभागी शिवानी कुमारी की औकात पर बात करने का आरोप लगाया। दरअसल बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में सभी प्रतियोगीयों को राशन टास्क दिया गया था। परंतु प्रतियोगी इस टास्क को भी सफल तरीके से करने में असफल हो गए। नतीजा ये आया कि बिग बॉस ने प्रतियोगियों के राशन में कटौती करने का फैसला कर लिया। इसके अलावा घरवालों को अगला राशन भी सात दिन बाद मिलेगा।

रणवीर और शिवानी के बीच भी हुई झड़प

इसके बाद लेटेस्ट एपिसोड रणवीर शौरी और शिवानी कुमारी की नोकझोंक ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। जानकारी के मुताबिक घर में शिवानी कुमारी बर्तन अच्छी तरह से साफ न करने को लेकर वह रणवीर शौरी को बुलाती हैं। इसके बाद रणवीर को शिवानी के बात करने के तरीके से चिढ़ होने लगती है और वह उन्हें तमीज में बात करने और तमीज सिखाने लग जाते हैं। इसके अलावा रणवीर शौरी के साथ-साथ ही शिवानी किचन में बर्तन अच्छे से साफ न करने को लेकर पौलोमी दास पर भी चिल्लाती है। परंतु इतना सब होने के बाद टीवी अभिनेत्री ने खुद को शांत रखने का प्रयास करती है और बहस में उलझने के बजाय आरम से शिवानी को उसकी बात का जवाब देने का फैसला करती है।

Also Read…

इस दिन सिनेमाघरों में लगेगी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, एक्ट्रेस ने शेयर किया नया पोस्टर

Advertisement