बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 13 के आज के एपिसोड में माहिरा शर्मा और असीम रियाज के झगड़े से शुरुआत होता है. दरअसल बिग बॉस ने घर का राशन भेजा, जिसके बाद माहिरा शर्मा ने दो पैकेट दूध उठाकर छुपा दिया जिसके बाद असीम कहते हैं कि बिग बॉस ने 18 पैकेट दूध के भेजे थे लेकिन माहिरा ने दो पैकेट दूध के चुरा लिया है.
वहीं पारस छाबड़ा, विशाल, रश्मि देसाई, शहनाज गिल आपस में बहस करते हैं. फिर हिमांशी खुराना भी इस बहस में मिलती है. फिर आगे देखने को मिलता है कि खेसारी लाल याद की पारस छाबड़ा की शेविंग बनाते नजर आते हैं. जिसके बाद उनके इस लुक की घरवाले जमकर तारीफ करते हैं. वहीं आज हिंस्तानी भाऊ ने भी अपना शेनिंग स्टाइल चेंज कर लिया.
आगे शो में हिंदुस्तानी भाऊ और रश्मि देसाई आपस में बात करते हैं. रश्मि कहती हैं कि वह अरहान खान को मिस कर रही हैं. हिंदुस्तान भाऊ कहते हैं कि विशाल के साथ रहने पर अरहान खान को अच्छा नहीं लगता था. इसके बाद हिमांशी खुराना खेसारी लाल यादव के बीच भी नोक-झोंक देखने को मिली. वहीं हिमांशी कहती हैं कि मेरा असीम मुझे देखकर काफी तारीफें करते हैं. जिसपर विशाल और सिद्धार्थ उनकी टांग खिंचती हैं.
बिग बॉस में आगे सिद्धार्थ शुक्ला, विशाल और सना आपस में मस्ती करते दिखते हैं. वहीं हिमांशी, खेसारी लाला यादव, देवोलीना और हिंदुस्तानी भाउ बैडरूम में बैठे होते हैं. जिस पर खेसारी लाल यादव के शेविंग स्टाइल को लेकर सब हंसते हैं. वहीं हिंमाशी खेसारी की टांग खिंचती हैं तो खेसारी कहते हैं कि मेरी वाइफ काफी टाइट दिमाग की हैं वह मुझे घर जाकर डांटेंगे.
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…