Advertisement
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 13 : माहिरा शर्मा, असीम रियाज और पारस छाबड़ा समेत घर के कंटेस्टेंट के बीच खाने पीने की चीजों को लेकर हुई लड़ाई

Bigg Boss 13 : माहिरा शर्मा, असीम रियाज और पारस छाबड़ा समेत घर के कंटेस्टेंट के बीच खाने पीने की चीजों को लेकर हुई लड़ाई

Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और असीम रियाज समेत कई घरवालों में दूध के पैकेट को लेकर लड़ाई हो जाती है. दरअसल राशनिंग को लेकर लड़ाई होने लगती हैं, साथ ही घर के कंटेस्टेंट के बीच खाने पीने को लेकर सभी झगड़ पड़ते हैं.

Advertisement
Paras chhabra, mahira sharma, asim riaz
  • November 18, 2019 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 13 के आज के एपिसोड में माहिरा शर्मा और असीम रियाज के झगड़े से शुरुआत होता है. दरअसल बिग बॉस ने घर का राशन भेजा, जिसके बाद माहिरा शर्मा ने दो पैकेट दूध उठाकर छुपा दिया जिसके बाद असीम कहते हैं कि बिग बॉस ने 18 पैकेट दूध के भेजे थे लेकिन माहिरा ने दो पैकेट दूध के चुरा लिया है.

वहीं पारस छाबड़ा, विशाल, रश्मि देसाई, शहनाज गिल आपस में बहस करते हैं. फिर हिमांशी खुराना भी इस बहस में मिलती है. फिर आगे देखने को मिलता है कि खेसारी लाल याद की पारस छाबड़ा की शेविंग बनाते नजर आते हैं. जिसके बाद उनके इस लुक की घरवाले जमकर तारीफ करते हैं. वहीं आज हिंस्तानी भाऊ ने भी अपना शेनिंग स्टाइल चेंज कर लिया.

आगे शो में हिंदुस्तानी भाऊ और रश्मि देसाई आपस में बात करते हैं. रश्मि कहती हैं कि वह अरहान खान को मिस कर रही हैं. हिंदुस्तान भाऊ कहते हैं कि विशाल के साथ रहने पर अरहान खान को अच्छा नहीं लगता था. इसके बाद हिमांशी खुराना खेसारी लाल यादव के बीच भी नोक-झोंक देखने को मिली. वहीं हिमांशी कहती हैं कि मेरा असीम मुझे देखकर काफी तारीफें करते हैं. जिसपर विशाल और सिद्धार्थ उनकी टांग खिंचती हैं.

बिग बॉस में आगे सिद्धार्थ शुक्ला, विशाल और सना आपस में मस्ती करते दिखते हैं. वहीं हिमांशी, खेसारी लाला यादव, देवोलीना और हिंदुस्तानी भाउ बैडरूम में बैठे होते हैं. जिस पर खेसारी लाल यादव के शेविंग स्टाइल को लेकर सब हंसते हैं. वहीं हिंमाशी खेसारी की टांग खिंचती हैं तो खेसारी कहते हैं कि मेरी वाइफ काफी टाइट दिमाग की हैं वह मुझे घर जाकर डांटेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=pGo_f24H0Yc

Kasautii Zindagii Kay season 2, 18 November 2019 Full Episode Written Update: सोनालिका ने खेली एक गंदी चाल क्या प्रेरणा खो देगी अपना बच्चा

Tags

Advertisement